scorecardresearch
 

फ्री मिलेंगे Free Fire Diamonds, ट्राई करें ये तीन ऐप, जानिए यूज करने का तरीका

Free Fire Diamonds आप फ्री में पा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ टास्क पूरे करने होंगे. डायमंड इन-गेम प्रीमियम करेंसी है, जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स और दूसरे आइटम्स खरीदने के लिए किया जाता है.

Advertisement
X
Free Fire diamonds
Free Fire diamonds
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डायमंड Garena Free Fire की प्रीमियम करेंसी
  • इसे खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने होते हैं
  • ऐप्स पर टास्क पूरा करने पर मिलते हैं रिवॉर्ड्स

Garena Free Fire में Diamonds की डिमांड काफी ज्यादा है. यह गेम की प्रीमियम करेंसी है, जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स आइटम्स, एलिट पास, कैरेक्टर्स को खरीदने में किया जाता है. चूंकि, डायमंड को खरीदने के लिए असली पैसों को जरूरत होती है, इसलिए प्लेयर्स दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिससे इन्हें अफोर्डेबल प्राइस या फ्री में पाया जा सके. आइए जानते हैं Free Fire Diamonds फ्री पाने के तीन तरीकों के बारे में.

Advertisement

Poll Pay 

Free Fire Diamonds फ्री पाने के लिए आप Poll Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक GPT यानी Get Paid To ऐप है. इसमें आपको कई सर्वे मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं. सर्वे के बदले हुई कमाई को आप गिफ्ट कार्ड और दूसरे ऑप्शन के कैशआउट कर सकते हैं. हालांकि, अलग-अलग देशों के लिए पेआउट का तरीका अलग होता है. 

Booyah 

Booyah गरीना का ही ऐप है, जिसकी मदद से आप फ्री डायमंड पा सकते हैं. इससे आपको ना सिर्फ Free Fire Diamonds बल्कि फ्री रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर डेवलपर्स कई सारे इवेंट्स होस्ट करते हैं, जिसमें गेमर्स को फ्री रिवॉर्ड जीतने का मौका मिलता है. हालांकि, इस ऐप से फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को अपना Free Fire अकाउंट लिंक करना होता है. 

Advertisement

Google Opinion Rewards

फ्री डायमंड पाने के लिए Google Opinion Rewards सबसे यूजफुल ऐप है. गेमिंग कम्यूनिटी में इस ऐप का इस्तेमाल बहुत से यूजर्स करते हैं. गूगल का यह ऐप सर्वे पूरा करने पर आपको रिवॉर्ड देता है. इस ऐप की मदद से आप फ्री फायर डायमंड खरीद सकते हैं.

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको सर्वे पूरा करने होंगे, जिसके बाद Play Credits मिलेंगे. जब आपके पास पर्याप्त क्रेडिट हो जाएं, तो उसकी मदद से Free Fire Diamonds खरीद सकते हैं. इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से पहले इनकी टर्म एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें.

Advertisement
Advertisement