scorecardresearch
 

बिना इंटरनेट काम करता है Google का ये फीचर, जानें इस्तेमाल करने का आसान तरीका

Google Maps Tips: अनजान रास्तों पर Google Maps हमारा गाइड होता है. लेकिन क्या हो अगर इस 'गाइड' की पावर चली जाए. यानी इसे इंटरनेट ही न मिले. हम आपको आज बता रहे हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट Google Maps यूज कर सकते हैं.

Advertisement
X
Google
Google
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Google Maps ऑफलाइन भी करता है काम
  • सेव करना होता है अपना मैप
  • कुछ दिनों बाद एक्सपायर हो जाता है रूट

Google दुनियाभर में कई सर्विसेस ऑफर करता है. टेक्नोलॉजी दिग्गज ब्रांड के पोर्टफोलियो में कई ऐसे ऐप्स हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. ऐसा ही एक ऐप है Google Maps, जो यूजर्स को रास्ता दिखाता है. क्या आप जानते हैं Google Maps को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, इसमें मैप सेव करने का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर उस वक्त काफी काम आता है, जब आप किसी रिमोट एरिया से गुजर रहे हों और नेटवर्क कनेक्टिविटी न मिले. ऐसी स्थिति में भी Google Maps का यह फीचर आपको रास्ता दिखाता रहेगा.

हालांकि, ऑफलाइन मोड में आपको रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट नहीं मिलता है. आप सिर्फ सेव किए गए मैप में डायरेक्शन पा सकेंगे. यहां तक की ऑफलाइन मोड में आपको अल्टरनेटिव रूट्स और दूसरे फीचर्स भी नहीं मिलते हैं. आइए जानते हैं आप किस तरह से Google Maps को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ऐसे कर सकते हैं सेव

सबसे पहले आपको Google Maps ऐप ओपन करना होगा और फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर मिलेगा. 

यहां आपको ऑफलाइन मैप्स का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सलेक्ट Your Own Map के ऑप्शन पर जाना होगा. 

Advertisement

अब आप पिंच इन या आउट करके अपनी मर्जी का मैप डाउनलोड कर सकते हैं. मैप सलेक्ट करने के बाद यूजर्स को डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इन बातों का रखें ख्याल

ध्यान दें कि जिस ऑफलाइन मैप को आप डाउनलोड कर रहे हैं, वह फोन या टैबलेट पर आपके एरिया में आने वाले नए रूट को दिखाएगा. साथ ही ऑफलाइन मैप्स कुछ वक्त के बाद ऑटोमेटिक एक्सपायर हो जाते हैं. इसलिए आपको डाउनलोड किए गए मैप को एक्सपायर होने से पहले अपडेट कर लेना चाहिए. 

इस तरह से करना होता है अपडेट

Google आपके मैप्स को ऑटोमेटिक भी अपडेट करता है. जब आपका सेव किया गया मैप एक्सपायर होने वाला होता है तो 15 दिन पहले गूगल इसे Wi-Fi से कनेक्ट होने पर ऑटोमेटिक अपडेट करता है. हालांकि, आप इसे मैन्युअली भी अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका. 

सबसे पहले आपको Google Maps ऐप्स को अपने Android फोन या टैबलेट पर ओपन करना होगा. 

इसके बाद आपको प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके ऑफलाइन मैप्स पर जाना होगा. 

यहां आपको एक्सपायर्ड या एक्सपायरिंग एरिया का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आप टैप करके मैप को अपडेट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement