scorecardresearch
 

Google Pixel 6A पर मिल रहा Android 13 Beta, बहुत आसान है तरीका, ऐसे करें डाउनलोड

How to Install Android 13 Beta: हाल में ही Google Pixel 6A स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध हुआ है. इस फोन को कंपनी ने Android 13 Beta की लिस्ट में जोड़ दिया है. यानी अब आप इस हैंडसेट पर भी Android 13 Beta को इंस्टॉल कर सकते हैं. कंपनी ने पिक्सल स्मार्टफोन और कुछ दूसरे फोन्स के साथ इस साल की शुरुआत में एंड्रॉयड 13 बीटा की शुरुआत की थी. इसे आप कंपनी के लेटेस्ट फोन पर भी ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Google Pixel 6A पर इंस्टॉल कर सकते हैं Android 13 beta
Google Pixel 6A पर इंस्टॉल कर सकते हैं Android 13 beta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Android 13 Beta को कर सकते हैं इंस्टॉल
  • Pixel 6A का नाम इस लिस्ट में जोड़ा गया है
  • गूगल का लेटेस्ट फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है

गूगल ने हाल में ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Pixel 6A लॉन्च किया है. यह फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद कंपनी ने पहला OTA अपडेट जारी किया, जिसमें यूजर्स को जून सिक्योरिटी पैच मिला है. अब गूगल ने इस स्मार्टफोन को Android 13 Beta प्रोग्राम की लिस्ट में जोड़ दिया है.

Advertisement

यानी आप इस फोन पर अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन को ट्राई कर सकते हैं. Google ने एंड्रॉयड 13 बीटा प्रोग्राम को Pixel फोन्स और कुछ पार्टनर डिवाइसेस के लिए जारी किया है.

इस साल की शुरुआत में गूगल ने इसा ऐलान किया था. अब इस लाइनअप में गूगल पिक्सल 6A का नाम जुड़ गया है. अगर आप भी Pixel 6A यूज करते हैं, तो Android 13 Beta प्रोग्राम को ट्राई कर सकते हैं. 

Android 13 Beta प्रोग्राम कैसे मिलेगा? 

फिलहाल यूजर्स को Android 13 Beta 4.1 वर्जन मिल रहा है. सामान्य तौर पर गूगल नए एंड्रॉयड का स्टेबल वर्जन अगस्त में लॉन्च करता है. इसका मतलब साफ है कि Pixel 6A यूजर्स को स्टेबल वर्जन से पहले सिर्फ एक बीटा वर्जन ही मिलेगा. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि Google इस स्मार्टफोन के लिए एडिशनल बीटा जारी करेगा या नहीं. 

Advertisement

Pixel 6A पर कैसे मिलेगा Android 13 Beta वर्जन? 

इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.google.com/android/beta पर जाना होगा. 

यहां आपको Eligible devices के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

अगर आपका Pixel 6A रजिस्टर्ड है, तो आपको opt-in ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

कुछ ही देर में आपको Pixel 6a पर एक OTA अपडेट मिलेगा. 

यूजर्स को OTA नोटिफिकेशन्स पर टैप करना होगा और Android 13 Beta इंस्टॉल हो जाएगा. 

Google Pixel 6A की कीमत

ध्यान दें कि Android 13 अभी भी बीटा फेज में है. आम यूजर्स को इस बीटा वर्जन को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए. इसमें आपको कई बग्स देखने को मिल सकते हैं. जल्द ही Pixel 6A पर हमें अगस्त का सिक्योरिटी पैच मिल सकता है.

कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है. इस पर 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट Axis बैंक कार्ड पर मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement