क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो किसी भी जानकारी के लिए Google को लाइब्रेरी मानते हैं. आप हर छोटी बड़ी चीज को जानने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं. कुछ भी सर्च करने के पहले उसके बारे में विचार नहीं करते हैं, तो मुसीबत में फंस सकते हैं. गूगल पर कुछ भी सर्च करना 'आ बैल मुझे मार' कहावत को सच करना है.
वैसे तो मुझे किसी विषय पर जानकारी चाहिए, तो गूगल पर जाना एक आसान और सामान्य तरीका है. मगर कई बार आप जिस बारे में सर्च कर रहे होते हैं, उसकी वजह से मुसीबत हो सकती है.
ऐसी भी कुछ चीजें हैं, जो आपको जेल की दहलीज पर पहुंचा सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ टर्म्स, जिनके बारे में आपको गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए.
फर्ज करिए कोई गूगल पर बम बनाने या फिर घर पर बंदूक तैयार करने का तरीका सर्च कर रहा हो. ऐसे शख्स का मुसीबत में पड़ना लाजमी है. इससे आप तुरंत की सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ जाएंगे और आप पर कार्रवाई की जा सकती है.
भले ही आपने सर्च महज मनोरंजन के लिए किया हो, लेकिन यह आपके लिए निश्चित तौर पर मुसीबत बन सकता है. हमारी सलाह रहेगी कि आप इस तरह के टर्म्स को सर्च ना ही करें.
वैसे तो भारत में तमाम पॉर्न साइट को ब्लॉक किया गया है, लेकिन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी ऐसा टर्म है, जो आपको जेल की दहलीज पर पहुंचा सकता है. गूगल पर इस तरह के टर्म गलती से भी सर्च ना करें. वर्ना आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
मेडिकल एडवाइज के लिए आपको गूगल का सहारा नहीं लेना चाहिए. इससे आपको जेल तो नहीं जाएंगे, लेकिन हॉस्पिटल पहुंच सकते हैं. बेहतर होगा कि गूगल के सहारे दवा लेने के बजाय पर आप किसी डॉक्टर से संपर्क करें.
हमारा मानना है कि आपको ऐसे टर्म्स भी सर्च करने से बचना चाहिए, जो आपको शर्मिंदा कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि गूगल आपके सर्च पैटर्न पर ऐड्स दिखाता है. अब आप कुछ ऐसा सर्च कर लें, जिससे जुड़े ऐड्स आपके फोन पर नजर आएं और शर्मिंदा होना पड़े.