scorecardresearch
 

Holi 2022: फोन में चला जाए पानी या रंग, तो रखें इन 7 बातों का ध्यान, वर्ना होगा मोटा खर्चा

Holi 2022: इस होली अगर आपका फोन पानी में गिर जाए, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं खर्चे से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

Advertisement
X
Holi 2022
Holi 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पानी में गिरते ही निकाल दें फोन कवर और स्क्रीन गार्ड
  • गलती से भी चार्ज नहीं करें स्मार्टफोन
  • दुकान पर ले जाने से पहले ट्राई करें घरेलू तरीके

होली रंगों का त्योहार है और रंगों का मजा पानी के बिना अधूरा लगता है. इन सब के बीच कई बार लोगों के स्मार्टफोन में पानी चला जाता है, तो कई बार स्मार्टफोन ही पानी में चला जाता है. आनन फानन में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ गलतियों की चर्चा करेंगे, जिन्हें ध्यान में रखें तो पानी में जाने के बाद भी आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा. 

Advertisement

सबसे पहले करें स्विच ऑफ

स्मार्टफोन में पानी चला जाए तो सबसे पहला काम है, उसे ऑफ करना. फोन को स्विच्ड ऑफ करने के साथ ही आपको उसका कवर भी निकाल देना चाहिए. अगर आप फोन पर स्क्रीन गार्ड यूज करते हैं, तो पानी या रंग जाने के बाद उसे भी तुरंत ही रिमूव कर दें. ऐसा करने से आपके फोन में और ज्यादा पानी नहीं जाएगा. वहीं स्विच्ड ऑफ होने की वजह से फोन में करेंट का फ्लो रुका रहेगा, जिससे शॉर्ट सर्किट नहीं होगा. 

ऐसे करें साफ

हैंडसेट को सूखे कपड़े से साफ करें. अपने स्मार्टफोन को अच्छी तरह से क्लिन करें. ध्यान रखें कि आप स्मार्टफोन के सभी हिस्सों (जितने बाहर हैं) को अच्छी तरह से सूखे कपड़े से पोछ दें. इससे फोन में मौजूद पानी सूखेगा. ऐसा ना सोचें कि अब देर हो गई हैं. क्योंकि पानी पोछ देने से आपका फोन किसी महंगे खर्च से बच सकता है. 

Advertisement

रिमूव करें सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड

अगला कदम सिम कार्ड को रिमूव करना है. फोन को कपड़े से पोछने के बाद ही आपको सिम कार्ड स्लॉट रिमूव कर देना चाहिए. इससे कम से कम आपका सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सुरक्षित रहेगा. 

वैक्यूम बैग का करें यूज

अब फोन को वैक्यूम बैग में रख दें, जिससे इसमें गया पानी बाहर आएगा. इसके लिए आपको एक प्लास्टिक बैग चाहिए होगा, जो जिप लॉक के साथ आता हो. फोन को इस बैग में रखने के बाद जिप लॉक करें और एक स्ट्रॉ लगाएं. अब स्ट्रॉ की मदद से बैग की सारी हवा को निकला दें और बैग को अच्छी तरह से लॉक कर दें. 

चावल से बनेगा काम

फोन को चावल के डिब्बे में रख दें. चावल से भरे डिब्बे में फोन रखने से उसके अंदर का पानी एवापोरेट हो जाएगा. औसतन दो रात के लिए आपको अपना फोन चावल में दबा कर छोड़ देना चाहिए, लेकिन आप चाहें तो रात भर भी उसे छोड़ने के बाद बाहर निकाल सकते हैं. 

गलती से भी ना करें ये काम

ध्यान दें कि पानी में गिरने के बाद आपको कुछ काम नहीं करने चाहिए. सबसे पहले तो आपको इसे गलती से भी चार्ज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और फोन खराब हो सकता है. वहीं इसे ड्रायर से सुखाने की कोशिश भी नहीं करें. ऐसा करने से फोन की वायरिंग खराब हो सकती है या फिर कुछ ऐसे पार्ट खराब हो सकते हैं, जिसके बाद आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वहीं फोन को काफी ज्यादा शेक करने से भी आपको बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से डिवाइस के दूसरे हिस्सों में भी पानी जाने का खतरा बढ़ जाता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement