गूगल के कितने ही फीचर्स ऐसे हैं, जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स इन फीचर्स का फायदा उठाकर अपने बहुत से काम को आसान बना सकते हैं. ऐसा ही एक फीचर है Pin Live Score का है. इस फीचर की मदद से आप क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर अपनी होम स्क्रीन पर देख सकते हैं.
इसके लिए आपको बार-बार सर्च करने की जरूरत भी नहीं है. इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाइव मैच स्कोर कार्ड पिन हो आएगा. आइए जानते हैं आप ये सेटिंग किस तरह से कर सकते हैं.
आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच T20 मैच हो रहा है. अगर आप ऑफिस या फिर कहीं और हैं, किसी काम की वजह से मैच को लाइव नहीं देख सकते हैं, तो इसका फायदा उठा सकते हैं.
एक सेटिंग से आपको इस मैच का लाइव स्कोर लगातार नजर आएगा. हर बॉल पर आपकी स्क्रीन पर नजर आने वाला लाइव स्कोर अपने आप अपडेट हो जाएगा. इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट होना जरूरी है.
इस फीचर के लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च पेज पर जाना होगा. यहां आपको जिस भी मैच का लाइव स्कोर देखना हो, उसे सर्च करना होगा. मसलन भारत और नीदरलैंड्स के लिए आपको India Vs Netherlands सर्च करना होगा.
इसके बाद आपकी गूगल सर्च स्क्रीन पर लाइव स्कोर कार्ड के साथ एक पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको वॉच लाइव, पिन लाइव स्कोर और दूसरे कई ऑप्शन मिलेंगे.
लाइव स्कोर को अपनी होम स्क्रीन पर पिन करने के लिए आपको Pin Live Score ऑप्शन को चुनाना होगा. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर लाइव स्कोर पिन हो जाएगा. इस फीचर की वजह से आपको बार-बार स्क्रीन रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Live Score को आप होम स्क्रीन पर अपनी मर्जी से कहीं भी प्लेस कर सकते हैं.