आपके के साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि कोई जरूरी काम करते समय Spam Calls आ गया. Spam Calls या Robo Calls से लगभग सभी परेशान रहते हैं. इससे ना केवल आपका काम डिस्टर्ब होता है बल्कि कभी-कभी इसके जरिए वो आपके साथ स्कैम करने की भी कोशिश करते हैं.
आप इन कॉल्स से बच सकते हैं. लेकिन, आगे बढ़ने से पहले आपको यहां पर स्पैम कॉल्स के टाइप्स के बारे में बता रहे हैं. पहले Robo Calls की बात करें तो ये ऐसे कॉल्स होते हैं जिसमें यूजर्स को प्री-रिकॉर्डेड मैसेज सुनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:- अपने Android स्मार्टफोन के साथ नहीं करें ये 5 गलतियां, मोबाइल हो जाएगा खराब
इसके बाद टेलीमार्केटिंग कॉल्स होते हैं जिसका यूज कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेचने के लिए करते हैं. तीसरे स्कैम कॉल होते हैं जिनका मकसद लोगों के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड करना होता है. लेकिन, आप ऐसे स्पैम कॉल्स से बच सकते हैं. Google स्पैम कॉल से प्रोटेक्शन के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को दो फीचर्स देता है.
इसमें एक Caller ID और स्पैम प्रोटेक्शन है जो एंड्रॉयड फोन के लिए डिफॉल्ट ऑन रहता है. हालांकि, यूजर्स इसे बंद भी कर सकते हैं. अगर ये आपके फोन में ऑन नहीं है तो आप इसे बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Phone ऐप को ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको More ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद सेटिंग बटन पर टैप करें. फिर आपको Spam and Call Screen स्क्रीन ऑप्शन पर जाना होगा. अब अगर यहां पर caller & spam ID बंद है तो इसे ऑफ कर दें.
कॉल को स्पैम मार्क भी कर सकते हैं
इसके अलावा आप कॉल को स्पैम मार्क भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन ऐप को ओपन करके बॉटम में Recent टैब करना होगा. इसके बाद उस कॉल को टैप करें जिसे आप स्पैम रिपोर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद Block or Report स्पैम पर टैप कर दें.