scorecardresearch
 

स्लो Internet Speed से हैं परेशान? फोन में करें ये सेटिंग, हो जाएगी सुपर फास्ट

How to Boost Mobile Internet Speed: क्या आपके फोन में भी इंटरनेट स्पीड स्लो है? इसकी कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन ज्यादातर कारणों को ठीक किया जा सकता है. अगर आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं, तो आपको फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने चाहिए. आइए जानते हैं आप कैसे इंटरनेट स्पीड बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement
X
Internet Speed बढ़ाने के लिए फोन में करें ये छोटी सेटिंग
Internet Speed बढ़ाने के लिए फोन में करें ये छोटी सेटिंग

Internet Speed का स्लो होना सबसे ज्यादा चिढ़ाने वाली परिस्थितियों में से एक होती है. पहले तो यूजर का काम अटकता है. वहीं दूसरे तरफ ठगा हुआ भी महसूस होता है. क्योंकि हमने एक अच्छी खासी रकम हाई-स्पीड डेटा के लिए खर्च की होती है. क्या आपको भी लगता है कि आपके स्मार्टफोन में Internet Speed स्लो है? 

Advertisement

आप बड़ी ही आसानी से इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. स्मार्टफोन यूजर्स इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की टिप्स खोजते रहते हैं.

वहीं कई बार ऐसा भी ख्याल आता है कि क्यों ना वाई-फाई पर स्विच कर लिया जाए, जिससे इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी. मगर ऐसा कोई कदम उठाने से पहले आपको फोन में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं स्लो इंटरनेट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें. 

आपका फोन स्लो क्यों है? 

कई बार हमें लगता है कि हमारा स्मार्टफोन या लैपटॉप स्लो काम कर रहा है. मगर ऐसा होता नहीं है इसका कारण कहीं ना कहीं इंटरनेट होता है. स्लो स्पीड की कई वजहें हो सकती हैं. मसलन आपने कई सारे ऐप्स को ओपन किए हों, जो बैकग्राउंड में काम कर रहे होंगे. इससे भी फोन की स्पीड पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. 

Advertisement

वहीं दूसरी वजह खराब कनेक्शन हो सकता है. अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं जहां सेल टॉवर की संख्या कम है, लेकिन यूजर्स ज्यादा हैं, तो आप खराब कनेक्शन मिलेगा. इसकी वजह सेल टॉवर पर पड़े वाला बोझ है, जिसे टॉवर्स की संख्या बढ़ाकर ही कम किया जा सकता है. 

इसके अलावा आपकी फोन सेटिंग भी स्लो इंटरनेट की वजह हो सकती है. स्मार्टफोन में कई बार सेटिंग गड़बड़ हो जाती है, जिसकी वजह से इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता है. हालांकि, आप फोन सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. 

कैसे बढ़ेगी फोन में इंटरनेट स्पीड? 

इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको फोन का cache क्लियर करके देखना चाहिए. जब भी cache मेमोरी फुल होती है, तो फोन अपने आप स्लो हो जाता है. इसलिए एक स्मार्टफोन यूजर को कुछ दिनों पर cache क्लियर करते रहना चाहिए. ऐसा करके आप अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. 

सभी ऐप्स को ऑफ कर दें 

अगर आपने जरूर से ज्यादा ऐप्स को ओपन कर रखा है, तो आपको उन्हें ऑफ कर देना चाहिए. चूंकि ये ऐप्स बैकग्राउंड में काम कर रहे होते हैं, तो इंटरनेट यूज करते रहते हैं. इसकी वजह से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है.

Advertisement

आप चाहें तो ऐप्स के लिए बैकग्राउंड डेटा को भी ऑफ कर सकते हैं. हालांकि, इससे वॉट्सऐप जैसे ऐप्स में आने वाला नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. मगर आप रिसेंट टैब्स को बंद करके भी इंटरनेट स्पीड सुधार सकते हैं. 

सेटिंग को करें रिसेट 

आप स्मार्टफोन की सेटिंग रिसेट करके भी इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. Mobile network में आपको नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा.

यहां आपको ऑटोमेटिक सेटिंग को ऑफ करना होगा. आखिर में आपको मैन्युअल तरीके से नेटवर्क सेटअप करना होगा. वहीं दूसरी तरफ आपको Mobile Data/Network ऑप्शन में प्रीफर्ड नेटवर्क में बेस्ट ऑप्शन चुनना होगा. 

ऑटो अपडेट्स को कर दें ऑफ 

अगर आपने फोन में ऑटो-अपडेट्स ऑन कर रखा है, तो इसे सेटिंग में जाकर ऑफ कर देना चाहिए. चूंकि ऐप्स ऑटो अपडेट पर लगे होते हैं ऐसे में यूजर्स को पता नहीं चलता और इंटरनेट स्पीड कम मिलती है. आपको इसे ऑफ कर देना चाहिए. 

फोन को रिस्टार्ट करना 

आप स्मार्टफोन को रिस्टार्ट भी कर सकते हैं. इससे फोन रिफ्रेश हो जाता है और आपको संभवतः बेहतर स्पीड मिलने लगेगी. अगर इन सेटिंग के बाद भी आपको नेटवर्क या अच्छी कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है, तो साफ है कि आपके एरिया में आपका टेलीकॉम ऑपरेटर अच्छी सर्विस प्रोवाइड नहीं दे पा रहा है. ऐसी स्थिति में आप दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच कर सकते हैं या फिर Wi-Fi नेटवर्क पर भी विचार कर सते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement