scorecardresearch
 

iPhone में कैसे होती है Call Recording? बहुत आसान है तरीका, जानिए डिटेल्स

iPhone Call Recording: एंड्रॉयड फोन में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है, लेकिन iPhone यूजर्स को ये ऑप्शन नहीं मिलता है. ऐसे में कई लोग iPhone में Call Recording का ऑप्शन तलाशते रहते हैं. अगर आप भी iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone में कैसे होगी Call Recording?
iPhone में कैसे होगी Call Recording?

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है? ये सवाल अक्सर iPhone यूजर्स पूछते नजर आते हैं. गूगल ने भले ही अपने डायलर से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर अब हटाया हो, लेकिन iPhone पर तो ये फीचर कभी मिला ही नहीं. कंपनी प्राइवेसी कारणों से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं देती है. 

Advertisement

अब सवाल आता है कि क्या आप iPhone में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. वैसे तो iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कोई अलग से ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन एक एक्सटर्नल डिवाइस की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. 

कैसे कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड?

मार्केट में Magnetic Snap-on Call Recorder नाम से एक प्रोडक्ट मिलता है. इसकी मदद से iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है. हालांकि, आपको ये डिवाइस अलग से खरीदना होगा और इसे iPhone के पीछे चिपकाना होगा. ये डिवाइस लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें- Tim Cook ने किया खुलासा, Apple कर रहा अपने AI पर काम, Google-Microsoft को देगा कड़ी टक्कर

इसे Magmo ने डेवलप किया है. कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये एक कॉल रिकॉर्डिंग डिवाइस है, जिसे आप फोन के साथ अटैच कर सकते हैं. इसमें एक बटन दी गई है, जिसे ऑन करते ही आपके iPhone पर आने वाली नॉर्मल कॉल्स और वॉट्सऐप कॉल्स भी रिकॉर्ड हो सकती हैं. 

Advertisement

कंपनी का दावा है कि उन्होंने इसके लिए Piezo सेंसर का इस्तेमाल किया है, जो फोन के माइक्रोफोन के बजाय वाइब्रेशन्स को कैप्चर करता है. इस डिवाइस को इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है, ना ही इसके लिए आपको कोई पैसे देने होते हैं. आप इसे एक एक्सटर्नल स्टोरेज की तरह यूज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Apple Watch ने बचाई जान, गंभीर चोट के बाद बेहोश हुआ व्यक्ति, वॉच ने बुलाई एम्बुलेंस

कितनी है कीमत? 

आप रिकॉर्ड की गई कॉल्स को लैपटॉप या किसी दूसरे डिवाइस में इससे ट्रांसफर कर सकते हैं. डिवाइस 32GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है. कंपनी की मानें तो Magnetic Snap-on Call Recorder की बैटरी लाइफ 7 घंटे की है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

हालांकि, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इसके लिए आपको लगभग 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसका ब्लैक कलर वेरिएंट 9,390 रुपये का है, जो Amazon पर लिस्ट है. वहीं वॉइट कलर ऑप्शन को आप 11,949 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस प्रोडक्ट को हमने यूज नहीं किया है, तो इसे खरीदने से पहले इसके रिव्यूज जरूर चेक कर लें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement