scorecardresearch
 

बड़ी TV पर देख पाएंगे Android की स्क्रीन, वीडियो देखने का मजा हो जाएगा दोगुना, जानें तरीका

Android मोबाइल की स्क्रीन को आप TV पर भी देख सकते हैं. इससे आप मीडिया कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर देखने का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर इसका पूरा तरीका बता रहे हैं. इसकी मदद से आप Android स्क्रीन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं.

Advertisement
X
मोबाइल के कंटेंट को आप टीवी पर कास्ट कर सकते हैं
मोबाइल के कंटेंट को आप टीवी पर कास्ट कर सकते हैं

OTT और ऑनलाइन कंटेंट देखने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. ज्यादातर लोग फोन या टैबलेट की छोटी स्क्रीन पर ही कंटेंट देखते हैं. लेकिन, बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखना एक मजेदार एक्सपीरिएंस देता है. ये आपके आंखों को भी सुकून देता है. 

Advertisement

क्या आपको पता है कि आप अपने फोन की स्क्रीन पर भी देख सकते हैं? यहां पर आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं. इससे आप आसामी से एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को अपने बड़े स्मार्ट टीवी पर कास्ट कर पाएंगे. 

स्क्रीन-कास्टिंग का करना होगा इस्तेमाल

Screencasting की मदद से आप म्यूजकि, वीडियो या दूसरे कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं. एंड्रॉयड फोन से यूजर्स स्क्रीनकास्ट कर सकते हैं. इसके लिए कई लोग Chromecast का भी इस्तेमाल करते हैं. इस डोंगल की मदद से आप स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर उसे अपने एंड्रॉयड फोन से कंट्रोल कर सकते हैं. 

स्क्रीन-कास्टिंग से आप हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग बड़ी स्क्रीन पर कर सकते हैं. आप कंटेंट स्क्रीन कास्टिंग के दौरान अपने एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये बैटरी और Wi-Fi फ्रेंडली है. इस वजह से आपके फोन की बैटरी ज्यादा खत्म नहीं होगी. 

Advertisement

ऐसे करें सेटअप

इसको सेटअप करने के लिए क्विक सेटिंग पैनल को एक्सेस करना होगा जिसे आप एंड्रॉयड स्क्रीन की टॉप स्क्रीन पर दो फिंगर से ड्रैग डाउन करके एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद आपको स्क्रीन कास्ट के ऑप्शन पर जाना होगा. अगर सामने में स्क्रीन कास्ट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप स्वाइप लेफ्ट करके इसके ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं. 

फिर भी ऑप्शन ना मिलने पर आप पेंसिल आइकन पर क्लिक करके इसका शॉर्टकट क्विक पैनल में ऐड कर सकते हैं. फिर उसे एक्सेस कर सकते हैं. 

Google Home ऐप की भी ले सकते हैं मदद

इसके लिए आपको सबसे पहले Google Home ऐप ओपन करना होगा जिसे आप क्रोमकास्ट के लिए इस्तेमाल करना है. फिर आपको क्रोमकास्ट को सेलेक्ट करना होगा. बड़ी स्क्रीन पर एंड्रॉयड डिस्प्ले का इंतजार करें. इसके बाद एंड्रॉयड फोन पप उस मीडिया को सेलेक्ट करें जिसे आप स्ट्रीम करना चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement