scorecardresearch
 

Home AQI Monitor: शहर नहीं आपके कमरे में कितना है पॉल्यूशन का लेवल? ऐसे चेक कर सकते हैं AQI

How to Check Air Quality Inside Room: सर्दी के दस्तक देते ही दिल्ली-NCR की हवा में जहर घुलने लगा है. पिछले कुछ दिनों से इसका असर दिख रहा है. आप बड़ी ही आसानी से अपने इलाके का AQI चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सर्च इंजन या किसी ऐप की मदद लेनी होगा. क्या आप अपने घर या कमरे का AQI भी चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
अपने कमरे का AQI कैसे चेक कर सकते हैं आप
अपने कमरे का AQI कैसे चेक कर सकते हैं आप

दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन खतरनाक रूप ले चुका है. इलाके की एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-NCR में धूंध छाई हुई है. कई जगहों पर AQI का स्तर 700 से पार पहुंच गया है. आप घर के बाहर यानी अपने इलाके का AQI तो बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको अपने फोन को यूज करना है. आप चाहें तो Google पर अपने इलाके का AQI सर्च करके चेक कर सकते हैं या फिर किसी AQI चेकर ऐप्स की मदद ले सकते हैं, लेकिन इनकी मदद से आप अपने घर का AQI पता नहीं लगा सकते हैं. 

कैसे चेक कर सकते हैं कमरे का AQI?

अगर आपको अपने घर या कमरे का AQI चेक करना है, तो आपको दूसरे प्रोडक्ट्स का सहारा लेना होगा. इसके दो तरीके हैं. एक तो आप AQI चेक करने वाला कोई डिवाइस खरीद लें. दूसरा तरीका है एयर प्यूरीफायर. हमारी नजर में दूसरा ऑप्शन ज्यादा बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ें- Dyson ने लॉन्च किया Purifier Big+ Quite, बिना शोर के मिलेगी साफ हवा, इतनी है कीमत

सबसे पहले बात करते हैं AQI चेक करने वाले डिवाइस की. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह के कई डिवाइस मिल जाएंगे, जो आपको आस-पास की हवा के बारे में बताते हैं. इस तरह के प्रोडक्ट के लिए आपको कम से कम 5 से 6 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर आपको PM2.5 पार्टिकल्स के साथ टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी की जानकारी मिलती है. 

Advertisement

इन डिवाइसेस को आपको अपने फोन से कनेक्ट करके कमरे में रखना होगा. ये डिवाइस ऐप के जरिए आपको तमाम जानकारियां देगा. वहीं Smart Home AQI Monitor पर भी आपको ये सभी डिटेल्स मिलेंगी. इसका इस्तेमाल आप अपने घर और वर्क प्लेस दोनों जगहों पर कर सकते हैं. 

एयर प्यूरीफायर की मदद ले सकते हैं

लगभग इस बजट में आपको एयर प्यूरीफायर भी मिल जाएंगे. 7 से 8 हजार रुपये की शुरुआत कीमत पर तमाम ब्रांड्स के एयर प्यूरीफायर आते हैं, जिमसें Xiaomi, Honeywell, Kent और दूसरे ब्रांड्स शामिल हैं. अगर आप थोड़ा प्रीमियम एयर प्यूरीफायर चाहते हैं, तो Philips, Dyson जैसे ब्रांड्स को ट्राई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- न कोई ठोस प्लान, न जमीन पर दिख रहा कोई असर... हर साल कैसे गैस चैंबर बन जाती है दिल्ली?

इन एयर प्यूरीफायर के साथ आपको साफ हवा तो मिलेगी ही. साथ ही आप अपने घर या वर्क प्लेस का AQI भी चेक कर सकते हैं. इस पर आपको तमाम डिटेल्स मिल जाती है. हमारी समझ से ये प्रोडक्ट ज्यादा बेहतर ऑप्शन हैं. क्योंकि ये आपको एयर पॉल्यूशन से बचाते भी है और उसकी जानकारी भी देते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement