PAN Card के गलत इस्तेमाल और डुप्लीकेट पैन जैसी दिक्कतों से निपटने के लिए Income Tax डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड्स के साथ क्यूआर कोड इंड्रोड्यूश किया था. जुलाई 2018 के बाद से सभी पैन कार्ड में एक यूनीक क्यूआर कोड मिलता है, जिसमें टैक्स पेयर की डिटेल्स होती हैं. क्यूआर कोड पैन कार्ड के फ्रंट में प्रिंट होता है और इसमें यूजर की फोटोग्राफ, सिंगनेचर समेत नाम, माता पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसे डिटेल्स होती हैं.
इस QR कोड को पढ़ने के लिए यूजर्स को एक डेडिकेटेड ऐप की जरूरत पड़ेगी. यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है और इसका नाम Enhanced PAN QR Code Reader है. इसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन यूज करके पैन कार्ड पर प्रिंट क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. यह आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और आपके पैन कार्ड से जुड़ी रियल टाइम डिटेल्स देगा. आइए जानते हैं आप इस ऐप को कैसे यूज कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा और Enhanced PAN QR Code Reader ऐप को डाउनलोड करना होगा. ध्यान रहे कि आप NSDL e-Governance Infrastructure Limited के डेवलप्ड ऐप को ही डाउनलोड करें.
इसके बाद यूजर्स को नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.
अब कैमरा की तरह व्यू फाइंडर ओपन हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर ग्रीन डॉट नजर आएगा.
यूजर्स को अपने पैन कार्ड को चेक करने के लिए कैमरा को PAN QR कोड पर ले जाना होगा और ग्रीन डॉट को सेंटर पर ले जाना होगा.
डॉक्यूमेंट स्कैन होने के बाद यूजर्स को उनके पैन कार्ड से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी. इस तरह से आप आसानी से अपने पैन कार्ड की ऑथेंटिसिटी चेक कर सकते हैं.
इस ऐप को यूज करने के लिए आपके स्मार्टफोन में कम से कम 12MP का सेंसर होना चाहिए, जो ऑटोफोकस के साथ आता हो. यूजर्स को क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए लगभग 10 सेंटीमीटर की दूरी पर कैमरा रखना होगा. फ्लैश या दूसरी किसी लाइट के रिफ्लेक्शन से बचें, क्योंकि इससे क्यूआर स्कैन होने में ज्यादा वक्त लगेगा. स्कैन के दौरान पर्याप्त लाइटिंग का ध्यान रखें और फोन को स्थिर रखें.