scorecardresearch
 

आपके फोन का माइक्रोफोन हैक करके कोई और सुन रहा आपकी बातें? ऐसे जानें

मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. रिश्तेदारों, दोस्तों या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से बात करना हो, उसके लिए फोन का यूज़ करते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपके मोबाइल का माइक्रोफोन हैक कर लेता है, तब क्या होगा? वह आपकी सारी सीक्रेट एक्टिविटी को आसानी से सुन सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कैसे आप माइक्रोफोन की हैकिंग का पता लगा सकते हैं.

Advertisement
X
कहीं कोई चोरी-छिपे तो नहीं सुन रहा आपकी सीक्रेट बातें.
कहीं कोई चोरी-छिपे तो नहीं सुन रहा आपकी सीक्रेट बातें.

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. कॉलिंग से लेकर बैंकिंग पेमेंट तक, मोबाइल से किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपका हैंडसेट हैक कर लेता या फिर उसके माइक का एक्सेस कर लेता है, तो यह आपके लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा करके कोई दूसरा व्यक्ति चोरी छिपके आपकी सीक्रेट बातों को सुन सकता है. 

Advertisement

आज हम आपको एक यूजफुल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके फोन का माइक किसी ने हैक है या नहीं. आपका माइक हैक करने के बाद कोई व्यक्ति आपकी सीक्रेट और पर्सनल बातें सुन सकता है. आइए जानते हैं माइक हैकिंग का पता लगाने का सबसे सिंपल तरीका. 

ये भी पढ़ेंः अनजान नंबर से आया कॉल, बैंक अकाउंट से कट गए 53 लाख, ऐसे फ्रॉड से सेफ रहने के तरीके

फोन पर नजर आने लगेगा साइन 

स्मार्टफोन का माइक अगर किसी ने हैक कर लिया है तो डिस्प्ले के टॉप राइट पर माइक का छोटा आइकन बनकर आ जाएगा. इससे आप चेक कर सकते हैं कि आपके हैंडसेट का माइक कब ऑन है और कब ऑफ है. 

अगर आप किसी फोन कॉल पर नहीं है और कोई रिकॉर्डिंग भी नहीं कर रहे हैं. इसके बाद बावजूद आपको फोन स्क्रीन पर टॉप राइट पर माइक का आइकन नजर आता है तो यह माइक को हैक कर लिया गया है. 

Advertisement

हालांकि कई ऐप्स भी आपसे माइक्रोफोन की परमिशन मांगते हैं और अनजाने में ज्यादातर यूजर्स माइक्रोफोन का परमिशन दे देते हैं. जाहिर है अगर आपने किसी ऐप को अपने फोन का माइक्रोफोन की परमिशन दे रखी है तो ऐसे में वो जब चाहे आपकी बातचीत रिकॉर्ड भी कर सकता है. 

इसलिए आप सेटिंग्स में जा कर ऐप सेक्शन में मैनुअली ये भी चेक कर लें कि किस ऐप ने आपके स्मार्टफोन की कौन-कौन सी परमिशन ले रखी है. जिन ऐप्स ने भी आपके फोन के माइक्रोफोन की परमिशन ली है उसे तुरंत टर्न ऑफ कर दें. 

ग्रीन डॉट से भी लगा सकते हैं पता

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले कई फोन पर माइक का आइकन आता है, जबकि कुछ हैंडसेट पर डिस्प्ले के टॉप राइट पर ग्रीन डॉट भी का साइन हो सकता है. ऐसे में जब भी टॉप राइट पर ग्रीन डॉट नजर आएगा, तो उसका अर्थ है कि कैमरा या माइक हैक हो गया है.

Microphone की हैकिंग कैसे रोकें 

स्मार्टफोन का माइक्रोफोन अगर किसी ने हैक कर लिया तो ऐप परमिशन चेक कर सकते हैं. अगर कोई ऐप गैर जरूरी परमिशन एक्सेस कर रहा है, तो उसके लिए माइक परमिशन को रोक सकते हैं या फिर उस ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि अलग-अलग ब्रांड हैंडसेट में माइक्रोफोन के ऑप्शन थोड़े अलग हो सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement