सोशल मीडिया की शुरुआत बहुत से लोगों के लिए सिर्फ फेसबुक से होती है. कई लोगों की लाइफ में फेसबुक ही पहला ऐसा ऐप है, जो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लेकर आया होगा. Facebook दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है.
इस ऐप पर आप अपने पुराने दोस्तों को खोजकर उनसे जुड़ सकते हैं. या फिर नए दोस्त भी बना सकते हैं. वैसे यह सभी चीजें तो लगभग हर किसी को पता हैं, लेकिन आप अपनी फेसबुक सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करेंगे कभी ये सोचा है.
गूगल क्रोम की तरह की फेसबुक पर भी आपने क्या और किसे सर्च किया है? सभी चीजों को ब्योरा होता है. अगर किसी ने आपका Facebook चेक किया तो उसे पता चल जाएगा कि आपने क्या कुछ सर्च किया है. वैसे इसे डिलीट करना बहुत आसान टास्क है.
जैसे आप गूगल क्रोम की हिस्ट्री डिलीट करते हैं, वैसे ही आप इस ऐप की हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं. सिर्फ कुछ क्लिक में आपका काम हो जाएगा. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.
यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Facebook App ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको सर्च आइकन पर क्लिक करना होगा, जो स्क्रीन के टॉप पर नजर आ रहा होगा.
सर्च ओपन होने के बाद आपको Edit बटन पर क्लिक करना होगा, जो रिसेंट सर्च के बगल में होगा.
अब आपका एक्टिविटी लॉग ओपन हो जाएगा. यहां आपको क्लियर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस तरह से सिर्फ चार स्टेप फॉलो करके आप अपनी फेसबुक हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.
अगर आप वेब ब्राउजर के जरिए फेसबुक यूज करते हैं, तो आपको फेसबुक की ऑफिशियल साइट Facebook.com पर जाना होगा.
इसके बाद यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे ड्रॉप डाउन ऐरो पर क्लिक करना होगा. अब आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाना होगा और फिर Activity Log पर क्लिक करना होगा.
यहां से यूजर्स को एक्टिविटी लॉग में Logged actions and other activity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको सर्च हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आप क्लियर सर्च पर क्लिक करके सर्च हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं.