कई मौकों पर लोगों के पुराने ट्वीट्स मुसीबत की वजह बन जाते हैं. पुराने Tweets की वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है. खासकर सेलिब्रिटीज इसके शिकार ज्यादा होते हैं. सालों पहले किए गए सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स को लोग किसी मौके पर बाहर निकालते हैं और उन्हें Troll करते हैं. अगर आपने भी कभी इस तरह के ट्वीट किए हैं, तो बच सकते हैं.
इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. अगर आप Twitter पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, तो इस तरह के परिस्थिति का शिकार कभी भी हो सकते हैं.
इससे बचने का एक ही तरीका है, वो है ऐसे विवादित ट्वीट्स को लोगों की नजर में दोबारा आने से पहले डिलीट करना. मगर दिक्कत है कि सालों पहले किए गए इन ट्वीट्स को खोजा कैसे जाए.
वैसे तो आपकी प्रोफाइल पर अब तक वे सभी ट्वीट्स मौजूद होंगे, जो आपने किए होंगे. तो क्या आपको एक एक करके सालों पुराने ट्वीट्स को खोजना होगा. नहीं, ऐसा नहीं है. आप सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करके हर साल के ट्वीट्स बड़े ही आसनी से खोज सकते हैं.
पुराने ट्वीट्स ढूंढने के लिए आप ट्विटर के एडवांस्ड सर्च फीचर का यूज कर सकते हैं. इस यूआरएल पर जा कर आप अलग अलग तरह से डेट वाइज या फिर ट्वीट वाइज पुराने ट्वीट्स ढूंढ सकते हैं. यहां अपने ट्वीट्स के अलावा अपने इंट्रैक्शन्स भी सर्च कर सकते हैं. https://twitter.com/search-advanced (URL).
इस यूआरएल को एंटर करने के बाद आपके पास एक पेज खुलेगा. यहां आप डेट भी डाल कर ट्वीट सर्च कर सकते हैं. जिस ट्विटर हैंडल के पुराने ट्वीट निकालने है वो हैंडल यहां डाल सकते हैं. अगर अपना ट्विटर यूजरनेम डालेंगे तो आपके पुराने ट्विट दिखेंगे, जबकि किसी दूसरे का यूजरनेम डाल कर आप उनके ट्वीट्स भी ढूंढ सकते हैं.
एडवांस्ड सर्च के अलावा मोबाइल ऐप पर एक दूसरे तरह से भी आप अपने पुराने ट्वीट ढूंढ सकते हैं. इसके लिए ऐप में आपको अपने Twitter अकाउंट पर जाना होगा. यहां आपको अपनी प्रोफाइल पर विजिट करना होगा. जहां आपको टॉप बार में सर्च का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करके आपको उस साल को सर्च करना होगा, जिसके ट्वीट को आप डिलीट करना चाहते हैं.
जैसे आप किसी साल को सर्च करेंगे, उस साल के सभी ट्वीट्स आपके सामने आ जाएंगे. इस तरह से आप आसानी से खोजकर उस ट्वीट को डिलीट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप किसी टर्म को भी सर्च कर सकते हैं. यानी अगर आप किसी व्यक्ति, वस्तु या फिर किसी नाम से भी चाहें तो पुराने ट्वीट्स को सर्च कर सकते हैं. इस तरह से आप अपने पुराने ट्वीट्स को बिना स्क्रॉल किए डिलीट कर सकते हैं.