YouTube Shorts इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. TikTok के बैन होने के बाद से YouTube Shorts और Instagram Reels पर यूजर्स की तादाद काफी ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में कई बार आपको कुछ YouTube Shorts काफी ज्यादा पसंद आते होंगे और आप उन्हें डाउनलोड करके रखना चाहते होंगे.
ना सिर्फ डाउनलोड बल्कि आप उन्हें WhatsApp Status पर भी शेयर करना चाहते होंगे, लेकिन ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता है. अगर आप वॉट्सऐप स्टेटस में किसी YouTube Shorts को शेयर करते हैं, तो सिर्फ उसका लिंक जाता है. वो वीडियो नजर नहीं आता है. इसके लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी होगी. आइए जानते हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो सबसे पहले आपको YouTube Apps पर जाना होगा. अगले स्टेप में आपको उस शॉर्ट वीडियो को सलेक्ट करना होगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. यहां आपको शेयर बटन पर क्लिक करना होगा और फिर Link Copy पर क्लिक करना होगा.
अब एंड्रॉयड यूजर्स को shortsnoob.com पर जाना होगा. यूजर्स यहां Copy URL को पेस्ट करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपने पसंद के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. आप इस ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं अगर आप एक iOS यूजर हैं, तो आपको ytshorts.savetube.me पर जाना होगा और कॉपी URL को पेस्ट करना होगा. इसके बाद आपको Get Video का ऑप्शन मिल जाएगा. इस पर क्लिक करके आप YouTube Shorts को डाउनलोड कर सकते हैं.
वॉट्सऐप स्टेटस पर YouTube Shorts को शेयर करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप में स्टेटस के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको + बटन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिसके बाद आपको उस ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा, जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं. इस तरह से आप WhatsApp Status पर YouTube Videos लगा सकते हैं.