scorecardresearch
 

चाहते हैं VIP Mobile Number? बहुत आसानी से पा सकते हैं आप, जानिए खरीदने का पूरा तरीका

How to Get VIP Mobile Number: क्या आप भी अपना मोबाइल नंबर दूसरे लोगों से अलग रखना चाहते हैं? इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप आसानी से एक वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं VIP Phone Number पाने का आसान तरीका.

Advertisement
X
VIP Mobile Number
VIP Mobile Number
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमीना बाजार पर बिक रहे वीआईपी मोबाइल नंबर
  • हर प्राइस रेंज में मिलेगा आपको ऑप्शन
  • पोर्ट होने के बाद घर पर डिलिवर हो जाएगा सिम कार्ड

VIP Mobile Number कौन नहीं चाहता है? लेकिन इसके लिए आपको काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है. यहां BSNL अपने VIP मोबाइल नंबर्स की नीलामी करता है, वहीं वोडाफोन आइडिया के लिए भी कम मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. फिर भी यूजर को मन चाहा नंबर नहीं मिलता है.

Advertisement

हालांकि, आज हम एक ऐसे वेबसाइट की जानकारी लेकर आए हैं, जहां से आप बड़ी ही आसानी से VIP Mobile Number खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. Amina Bazaar नाम की एक ऐसी वेबसाइट है, जहां से आप आसानी से वीआईपी मोबाइल नंबर हासिल कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर फैंसी, वीआईपी और नॉर्मल सभी तरह के मोबाइल नंबर मिलते हैं. इस पर आपको मोबाइल नंबर का बड़ा कलेक्शन मिलता है. हालांकि, फैंसी नंबर के लिए आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी होगी. इस वेबसाइट पर 330 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक की प्राइस रेंज मौजूद है. 

कैसे खरीद सकते हैं VIP Mobile Number? 

अमीना बाजार से आप बहुत ही आसान तरीके से वीआईपी मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं. इसका प्रॉसेस बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको अमीना बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको स्टोर, प्राइस, कैटेगरी जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे. यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. 

Advertisement

यूजर्स को प्राइस रेंज सकेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से वह सेट कर सकते हैं कि उन्हें किस कीमत पर उपलब्ध वीआईपी फोन नंबर चाहिए. अगर आपको कोई नंबर पसंद आता है तो आप उसकी इन्क्वायरी कर सकते हैं और इस वेबसाइट से ही खरीद भी सकते हैं.

आप यहां से डायरेक्ट किसी भी नंबर को खरीद सकते हैं. इस पर दो तरह- RTP और नॉन RTP के फोन नंबर मिल रहे हैं. आरटीपी का मतलब है कि यह मोबाइल नंबर पोर्ट किया जा सकता है, जबकि नॉन आरटीपी का मतलब है कि इन नंबर्स को पोर्ट नहीं कराया जा सकता है.

पेमेंट करने के बाद यूजर्स को एक यूनीक कोड मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं. पोर्टिंग और वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद आपको नया मोबाइल नंबर मिल जाएगा. हालांकि, हमने पोर्टिंग और खरीद के प्रॉसेस को अपने लेवल पर चेक नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement