WiFi Password भूल जाना कोई बड़ी बात नहीं है. कई लोग अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन को WiFi से कनेक्ट रखते हैं लेकिन, वो उसका पासवर्ड भूल जाते हैं. दिक्कत तब आती है जब घर में कोई मेहमान आते हैं और WiFi पासवर्ड मांगते हैं.
लेकिन, आप आसानी से WiFi पासवर्ड को बिना याद रखें दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. पहले से सेव WiFi पासवर्ड के बारे में कई तरीकों से जाना जा सकता है. इसके लिए पूरा तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.
Android मोबाइल में ऐसा पता चलेगा WiFi Password का पता
Android फोन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर सेव WiFi Password का पता लगाने का भी है. इसके लिए आपका एंड्रॉयड फोन का वर्जन 10 या उससे अधिक होना चाहिए. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर WiFi & Network सेटिंग में जाना होगा.
फिर आपको कनेक्टेड या सेव नेटवर्क के आगे दिए गए लॉक आइकन पर क्लिक करना होगा जिसके पासवर्ड की आपको जरूरत है. फिर शेयर पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको फोन की अनलॉक पिन देनी पड़ सकती है.
इसके बाद स्क्रीन आपको एक QR कोड दिखेगा. इसके नीचे पासवर्ड भी लिखा होगा. यहां से आप सीधे पासवर्ड को शेयर कर सकते हैं. इसके लिए दूसरे यूजर को QR कोड अपने फोन में स्कैन करना होगा. अगर QR कोड के नीचे पासवर्ड नहीं लिखा है तो आप किसी QR कोड स्कैनर से इसे स्कैन करके पासवर्ड का पता लगा सकते हैं.
पासवर्ड का पता आईफोन से भी लगाया जा सकता है. लेकिन, इसके लिए तरीका काफी कॉम्प्लिकेटेड है. आने वाले अपडेट के साथ आईफोन में एक नया फीचर जोड़ा जाएगा जिससे आप आईफोन से भी सेव WiFi पासवर्ड को दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं.