scorecardresearch
 

Aadhaar Card को कर सकते हैं लॉक, बहुत आसान है तरीका, नहीं हो पाएगा गलत इस्तेमाल

How to Lock Aadhaar: UIDAI आपको कई ऐसे फीचर्स देता है, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड और उससे जुड़ी डिटेल्स को सुरक्षित रख सकते हैं. इस तरह का एक फीचर आधार लॉक का है, जिसकी मदद से आप अपने बायोमैट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement
X
Aadhaar Card को कर सकते हैं लॉक
Aadhaar Card को कर सकते हैं लॉक

करोड़ों भारतीयों का डेटा Dark Web पर बिक्री के लिए मौजूद है. एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने अपनी रिपोर्ट में इसका दावा किया है. हालांकि, हैकर ने मामले के तूल पकड़ने पर फाइल्स को रिमूव कर दिया है. डार्क वेब पर मौजूद इस डेटा में यूजर्स का नाम, पता, आधार नंबर, फोन नंबर समेत तमाम दूसरी डिटेल्स मौजूद हैं. 

Advertisement

अगर आपको भी लगता है कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो आप इसे लॉक कर सकते हैं. UIDAI यूजर्स को अपना डेटा सुरक्षित रखने के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है. इसमें से ही एक आधार को लॉक करना है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं आप अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक कर सकते हैं. 

कैसे लॉक कर सकते हैं आधार कार्ड बायोमैट्रिक्स?

आधार बायोमैट्रिक्स लॉक करने का तरीका बहुत आसान है. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको My Aadhaar सेक्शन में लॉक आधार का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा. लॉगइन के बाद आप अपने आधाक को आसानी से लॉक कर सकते हैं. 

Advertisement

आधार लॉक करने का तरीका?

आधार लॉक करने से पहले आपको 16 डिजिट की वर्चुअल ID क्रिएट करनी होगी. क्योंकि VID की मदद से ही आप आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

आधार बायोमैट्रिक्स को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा. 

aadhaar card

यहां आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको Lock/unlock के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

VID जनरेट करने के बाद आपको आधार लॉक करने के लिए अपनी वर्चुअल ID, पूरा नाम, पिन कोड और कैप्चा एंटर करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. 

ये भी पढ़ें- सबसे बड़ा डेटा लीक! Dark Web पर 81.5 करोड़ भारतीयों की डिटेल्स, हैकर का दावा

OTP एंटर करके आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. वहीं बायोमैट्रिक्स को अनलॉक करने के लिए आपको इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

aadhaar card

बस आपको आधार लॉक की जगह आधार अनलॉक का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद अपनी VID, कैप्चा एंटर करके OTP जनरेट करना होगा और फिर आगे का प्रॉसेस फॉलो करना होगा. 

क्या है इसका फायदा?

ध्यान रहे कि आधार बायोमैट्रिक्स लॉक फीचर को ऑन करने के बाद कोई आपके बायोमैट्रिक्स को यूज नहीं कर पाएगा. इस फीचर को यूजर्स की सेफ्टी के लिए जोड़ा गया है. वहीं आधार लॉक फीचर की मदद से आप अपने आधार नंबर की जगह पर VID किसी से शेयर करते हैं. इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement