क्या कभी ऐसा हुआ है आपने पेमेंट करने के लिए किसी UPI पेमेंट ऐप को ओपन किया हो लेकिन फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहा हो. ऐसे में आप Google Pay, Paytm या PhonePe जैसे ऐप्स का यूज नहीं कर पाएंगे. लेकिन, आप फिर भी UPI सर्विस यूज कर सकते हैं.
इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको USSD कोड बेस्ड मोबाइल बैंकिंग सर्विस का यूज करना होगा. इससे आप मनी रिक्वेस्ट या सेंड कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक या UPI PIN को चेंज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- ATM मशीन से Google Pay, Paytm और PhonePe की मदद से निकालें कैश, जानें क्या है पूरा तरीका
इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको अपने फोन से *99# डायल करना होगा. ये देशभर में सभी के लिए उपलब्ध है. इसे हिन्दी, इंग्लिश के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी यूज किया जा सकता है. यहां पर आपको ऑफलाइन UPI पेमेंट सेट करने का पूरा तरीका बता रहे हैं.
ऐसे करें ऑफलाइन UPI पेमेंट सेट
ऑफलाइन UPI पेमेंट को सेट करने के लिए आपको अपने फोन से *99# डायल करना होगा. इसे आपको उसी नंबर से डायल करना होगा जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है वर्ना ये सर्विस काम नहीं करेगी. इसके बाद लैंग्वेज सेट करके बैंक नाम को सेलेक्ट करें.
इसके आपको आपके नंबर से लिंक्ड सभी बैंक अकाउंट्स दिखेंगे. इस वजह से जिस बैंक को आप लिंक करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें. फिर आपो डेबिट कार्ड के लास्ट का 6 डिजिट एक्सपायरी डेट के साथ एंटर करना होगा.
इसे सेटअप करने के बाद आप UPI पेमेंट बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको तरीका बता रहे हैं. ऑफलाइन UPI पेमेंट करने के लिए आपको अपने फोन पर *99# डायल करना होगा. इसके बाद पैसे भेजने के लिए 1 एंटर करें.
इसके बाद आप *99# UPI ID, फोन नंबर या बैंक अकाउंट डिटेल्स दें जिसपर आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं. इसके बाद आपको UPI PIN देना होगा. आपको पेमेंट पूरा हो जाएगा. अभी इसमें अपर ट्रांजैक्शन लिमिट 5,000 रुपये है.