scorecardresearch
 

बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं पढ़ पाएगा WhatsApp और Telegram चैट्स, ये तरीका आएगा काम

WhatsApp पर आप बेफिक्र होकर पब्लिक प्लेस में चैट कर सकते हैं. आपके बगल में बैठा व्यक्ति चाहकर भी आपकी पर्सनल चैट्स को नहीं देख सकते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप करना होगा डाउनलोड
  • एंड्रॉयड फोन पर काम करता है तरीका

WhatsApp को ज्यादातर यूजर्स प्राइमरी चैटिंग ऐप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इस पर हम कई जरूरी और पसर्नल बातें भी करते हैं. हम सब ऐसी स्थिति से जरूर गुजरते हैं जब हम पब्लिक प्लेस में चैट कर रहे होते हैं और बगल में बैठा व्यक्ति हमारे फोन की स्क्रीन को देख रहा होता है. 

Advertisement

ऐसे में कई जरूरी चैट्स वो भी पढ़ लेता है. लेकिन, आप अपने चैट्स को सेफ रख सकते हैं. आप चैट करते रहेंगे और बगल में बैठा शख्स चाहकर भी आपके चैट्स को पढ़ नहीं पाएगा. इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. 

इसके लिए एंड्रॉयड (Android) यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से MaskChat-Hides Chat ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसका यूज अपने चैट्स को छिपाने के लिए कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 6G आने पर बदल जाएगी दुनिया? शरीर में लगेंगे सिम कार्ड और चिप, स्मार्टफोन हो जाएंगे बेकार

नाम के अनुसार ही ये ऐप काम भी करता है. हालांकि, फ्री वर्जन होने की वजह से इस ऐप के साथ आपको एड्स में भी देखने को मिलेंगे. अब बात कर लेते हैं इस ऐप की. MaskChat-Hides Chat ऐप आपके फोन की स्क्रीन पर एक डिजिटल पर्दा डाल देता है. 

Advertisement

इससे आपके बदल में बैठे व्यक्ति को आपकी फोन स्क्रीन नहीं दिखाई देगी. इस वजह से आप बिना किसी बात की चिंता किए आसानी से चैट कर सकते हैं. ये ऐप WhatsApp के अलावा दूसरे ऐप जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी काम करता है.

ऐसे काम करता है ऐप

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें. इंस्टॉल होने के बाद आप इस ऐप को ओपन कर लें. ऐप ओपन होते ही आपको स्क्रीन पर फ्लोटिंग मास्क आइकन दिखेगा. जब आप स्क्रीन को दूसरों से छिपाना चाहते हैं तो इस फ्लोटिंग आइकन पर क्लिक करके इसे ऑन कर लें.

इसके बाद आपके फोन पर एक वॉलपेपर (डिजिटल पर्दा) आ जाएगा. इसके साइज को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इस वॉलपेपर को आप बदल भी सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement