scorecardresearch
 

PDF फाइल में लगा है पासवर्ड? ओपन करने का ये है आसान तरीका

पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फ़ाइल्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा, और जब भी हम इसे ओपन करते तो हमें बार बार इसमें पासवर्ड डालना होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप आसानी से पीडीएफ में लगे पासवर्ड को Google chrome, android और iphone किसी की भी मदद से हटा पाएंगे.

Advertisement
X
PDF file
PDF file

पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फ़ाइल्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा, और जब भी हम इसे ओपन करते तो हमें बार बार इसमें पासवर्ड डालना होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप आसानी से पीडीएफ में लगे पासवर्ड को Google chrome, android और iphone किसी की भी मदद से हटा पाएंगे.

Advertisement

Android फ़ोन में PDF पासवर्ड कैसे हटाएं.

Android फ़ोन में पासवर्ड हटाने के लिए सबसे पहले आपको Google play store से PDF utilities ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Google play स्टोर से PDF utilities को डाउनलोड करें.

उस PDF फाइल को पहले ही डाउनलोड कर लें जिसका पासवर्ड आपको हटाना है.

PDF utilities ऐप खोलें और पीडीएफ को सेलेक्ट करें के Next बटन पर टैप करें.

फाइल को सेलेक्ट करने के बाद start बटन पर टैप करें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप शो होगा जिसमें आप पासवर्ड डाल कर OK बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद बिना पासवर्ड वाली PDF फाइल आपको ओरिजनल फाइल के पास में देखने को मिल जाएगी.

 

iPhone में कैसे हटाएं PDF फाइल का पासवर्ड.

आप iOS पर भी PDF से पासवर्ड हटा सकते हैं. इसके लिए आपको PDF EXPERT नाम के ऐप को डाउनलोड करना है. इस ऐप में पासवर्ड रिमूवल फीचर पेड सब्सक्रिप्शन के साथ साथ आता है, लेकिन आपको इसमें एक सप्ताह का फ्री ट्रायल मिल जाता है. इसकी मदद से आप PDF फाइल में लगे सारे पासवर्ड को हटा सकते हैं. पासवर्ड को हटाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

Advertisement

सबसे पहले अपने फोन में PDF expert ऐप को डाउनलोड करें.

उसके बाद menu में जाकर अपनी उस PDF फाइल को ढूंढे जिसका पासवर्ड आपको हटाना है.

Open file पर क्लिक करें और फिर PDF फाइल का पासवर्ड डालें और PDF ओपन होने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Remove password और Change password का ऑप्शन दिखेगा. अब इसमें से आप अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं.

इसके बाद अगर आप पासवर्ड को Remove कर चुके हैं तो अब आपको इस फाइल में पासवर्ड नहीं दिखेगा.

लैपटॉप या पीसी पर Google chrome की मदद से कैसे हटाएं PDF पासवर्ड.

PDF से पासवर्ड हटाने के अब तक हमने आपको जो तरीके बताए है, यह तरीका उन सबसे आसन है. इसके लिए आपको एक पीसी या मैक की जरूरत है. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के PDF फाइल से पासवर्ड को हटा सकते हैं.

सबसे पहले अपने उस पीडीएफ फाइल जिसका आप पासवर्ड हटाना चाहते हैं. उसे गूगल क्रोम में खोलें.

जब आप chrome में PDF फाइल को ओपन करेंगे तो इसमें पहली बार पासवर्ड डाल कर अनलॉक करना होगा.

पासवर्ड डालने के बाद आपकी पीडीएफ फाइल अनलॉक हो जाएगी. अब अपने कंप्यूटर पर प्रिंट कमांड दें.

Advertisement

मैक यूजर्स के लिए यह command + P करना होगा. विंडोज यूजर्स को Ctrl + P करना होगा.

उसके बाद Save as PDF और Save पर क्लिक करें.

Save होने के बाद बिना पासवर्ड के पीडीएफ फाइल को ओपन कर पाएंगे.

यह तरीका chrome के अलावा safari, Opera और Firefox पर भी काम करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement