scorecardresearch
 

आप भी ब्राउजर पर सेव करते हैं Password और Username? एक गलती से हो सकते हैं चोरी

How to Remove Saved Passwords: क्या आप भी अपने लैपटॉप या फोन में पासवर्ड सेव करके रखते हैं? आपकी कुछ गलतियों की वजह से ये पासवर्ड स्कैमर्स या फिर किसी दूसरे शख्स के हाथ लग सकता है. दरअसल, सेव पासवर्ड के साथ यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. कई एक्सटेंशन तक पासवर्ड चोरी करते हैं. आइए जानते हैं आप किस तरह से अपने पासवर्ड को सिक्योर रख सकते हैं.

Advertisement
X
आपके सेव पासवर्ड हो सकते हैं चोरी!
आपके सेव पासवर्ड हो सकते हैं चोरी!

सोशल मीडिया हो या फिर किसी एक प्लेटफॉर्म पर अकाउंट, सभी के लिए हमें पासवर्ड क्रिएट करने होते हैं. एक अच्छी प्रैक्टिस के तहत यूजर्स को एक जैसे पासवर्ड यूज नहीं करने चाहिए. क्योंकि ऐसे में एक अकाउंट के हैक होने पर सभी अकाउंट रिस्क पर आ जाते हैं. वहीं बहुत से यूजर्स अपने पासवर्ड को ब्राउजर पर ही सेव करते हैं. 

Advertisement

चूंकि, किसी यूजर के लिए सभी क्रेडेंशियल्स को याद रख पाना मुश्किल होता है. ऐसे में ब्राउज़र्स ने हमारी इसी समस्या को सुलझाने के लिए पासवर्ड मैनेजर का फीचर दिया. यानी जब भी आप किसी वेबसाइट पर लॉग-इन करेंगे तो स्क्रीन पर एक Save Password का ऑप्शन आएगा. 

बहुत से लोग पासवर्ड को ब्राउज़र में सेव करते हैं. ताकि अगली बार लॉग-इन करते समय फिर यूज़रनेम-पासवर्ड री-एंटर ना करना पड़े. ये फीचर सुविधाजनक तो है, लेकिन इसको यूज़ करना खतरे से खाली नहीं है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

क्या हो सकती हैं दिक्कतें?

दरअसल, जब भी आप ब्राउज़र मे पासवर्ड सेव करते हैं तो वो यूज़रनेम, पासवर्ड बिलिंग डिटेल्स और यहां तक कि क्रेडिट कार्ड नंबर भी सेव कर लेता है. चूंकि, ज्यादातर यूजर्स ब्राउज़र मे 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन, फिंगरप्रिंट स्कैन, वन टाइम वेरिफिकेशन कोड जैसे सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन नहीं रखते हैं. 

Advertisement

ऐसे में अगर किसी के हाथ में आपका डिवाइस लग गया तो, वो आपके क्रेडेंशियल्स चोरी कर सकता है. सेव पासवर्ड्स के लिए सिर्फ लापरवाही ही नहीं, बल्कि कई दूसरे खतरे भी हैं. ब्राउज़र में इंस्टॉल होने वाले कई एक्सटेशंन में भी मैलवेयर छिपे होते हैं. ये मैलवेयर बड़ी आसानी से सेव किए हुए यूज़रनेम-पासवर्ड को चुरा सकते हैं. 

कैसे रिमूव कर सकते हैं सेव्ड पासवर्ड? 

अगर आपने यूजरनेम-पासवर्ड सेव कर रखे हैं तो परेशान ना हों. बड़े ही आसानी से आप उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

>> अगर आप गूगल क्रोम यूज़ करते हैं राइट साइड मे दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

>> फिर मेन्यू मे सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं.

>> यहां आपको Password Manager टैब को ओपन करना होगा.

>> स्क्रॉल डाउन करने पर आपको उन तमाम वेबसाइट कि लिस्ट दिख जाएगी जहां के पासवर्ड सेव हैं.

>> यहां से आप सेव्ड पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं.

ऐसे ही आप Firefox ब्राउज़र के लिए भी यूज़ कर सकते हैं 

अगर आप के पास MAC है और सफारी ब्राउजर यूज़ करते हैं, तो स्टेप्स थोड़े अलग हैं. टॉप लेफ्ट कॉर्नर मे दिए ऐपल मेन्यू को ओपन करें. Settings मे जाने के बाद System Preference टैब ओपन करें. यहां आपको Password टैब दिखेगा उसे ओपन करें और अपना MAC यूज़र पासवर्ड एंटर करें. यहां आपको सेव्ड पासवर्ड को डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement