scorecardresearch
 

फोन नंबर, IMEI या IP ऐड्रेस से पता चल सकती है किसी की लोकेशन? किन तरीकों का होता है इस्तेमाल

How to track Someone Location: क्या आपने कभी सोचा है कि किसी की लोकेशन कैसे ट्रेस की जाती होगी? किसी की जानकारी के बिना इस काम को करना बहुत मुश्किल है, लेकिन फिर भी पुलिस और दूसरी एजेंसियां कुछ तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. आइए जानते हैं किन तरीकों से किसी की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है.

Advertisement
X
How to track Someone Location: किन तरीको से किसी की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है
How to track Someone Location: किन तरीको से किसी की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है

क्या कोई आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है या फिर कर सकता है? कई बार इस तरह से सवाल हमारे जेहन में आते हैं. ये तो साफ है कि मोबाइल नंबर के जरिए किसी की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है. ऐसा नहीं होता तो पुलिस कैसे अपराधियों को मोबाइल नंबर या उनके फोन की मदद से ट्रैक करती.

Advertisement

ये तरीका इतना आसान भी नहीं है कि हर कोई इसका इस्तेमाल कर सके. कई बार लोगों को लगता है कि वो इंटरनेट से किसी ऐप को डाउनलोड करेंगे और उनका काम हो जाएगा.

इसकी मदद से किसी की भी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. IP ऐड्रेस, Mac ऐड्रेस से आपको किसी यूजर की संभावित लोकेशन मिल सकती है, लेकिन ये सब इतना आसान नहीं है. आइए जानते हैं लोकेशन ट्रैकिंग के कुछ तरीकों के बारे में. 

IMEI नंबर से लोकेशन ट्रैक करना 

मोबाइल फोन चोरी होने पर आप अगर FIR कराने जाएंगे, तो पुलिस आपके फोन का IMEI नंबर मांगती है. इसकी मदद से ही फोन को ट्रेस किया जाता है. हालांकि, इसके लिए कोई अलग से सेटअप नहीं है, बल्कि पुलिस टेलीकॉम कंपननियों पर निर्भर करती है.

Advertisement

दरअसल, संदिग्ध या फिर चोरी हुए फोन्स को ट्रैक करने के लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनियों को IMEI नंबर देती है. जैसे ही इस IMEI नंबर वाले फोन में कोई सिम लगता और एक्टिव होता है, टेलीकॉम ऑपरेटर को इसकी जानकारी मिल जाती है.

एक्टिव नंबर किस सेल टॉवर से कनेक्टेड है और उससे एक्टिव नंबर की दूसरी कितनी है? ये सभी जानकारी टेलीकॉम कंपनी पुलिस को देती है, जिसकी मदद से अपराधियों को ट्रेस किया जाता है. 

IP ऐड्रेस से कैसे मिलेगी किसी की लोकेशन 

IP ऐड्रेस या मैक ऐड्रेस की मदद से भी किसी की लोकेशन पता लगाई जा सकती है. लेकिन इसके कुछ शर्त हैं. आईपी ऐड्रेस यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल एक यूनिक नंबर्स का सेट होता है. हर डिवाइस का एक आईपी ऐड्रेस होता है.

इसे आप किसी के घर के ऐड्रेस जैसा ही समझ सकते हैं, जिसकी मदद से उस डिवाइस की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. हालांकि, ये काम इतना आसान नहीं होता है. क्योंकि सबसे पहले आपको किसी डिवाइस का आईपी ऐड्रेस चाहिए होगा, जो अपने आप थोड़ा पेचीदा काम है.

एक बार आपके हाथ आईपी ऐड्रेस लग जाए, तो आप IP Lookup या Wolfram Alpha जैसी वेबसाइट्स की मदद से डिवाइस की लोकेशन पता कर सकते हैं. हालांकि, इन वेबसाइटेस से आपको सटीक लोकेशन नहीं मिलेगी. बल्कि उस डिवाइस के एरिया की लोकेशन पता की जा सकती है.

Advertisement

ये भी डिपेंड करता है कि जिस शख्स को IP ऐड्रेस से ट्रैक किया जा रहा है वो इसकी कितनी समझ है. क्योंकि इन दिनों IP ऐड्रेस लगातार बाउंस कराने का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा करके आप को फर्जी लोकेशन भी मिल सकती है. 

थर्ड पार्टी ऐप्स भी कर सकते हैं मदद 

इस तरीके का इस्तेमाल आम जनता कर सकती है. किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से यूजर की लाइव लोकेशन नहीं पता की जा सकती है. हां, कोई चाहे तो अपनी लोकेशन आपसे शेयर जरूर कर सकता है.

वहीं Truecaller जैसे कॉलर आईडेंटिटी ऐप्स का इस्तेमाल भी आप इसके लिए कर सकते हैं. इसकी मदद से आपको कॉलर के बारे में कुछ जानकारी जरूर मिल जाएगी. मसलन उसका संभावित नाम, नंबर किस टेलीकॉम ऑपरेटर का है और एक सर्किल से खरीदा गया है.

 

Advertisement
Advertisement