scorecardresearch
 

किसी के घर पर Asteroid गिरा तो क्या होगा मंजर? आप खुद कर सकते हैं एक्सपीरिएंस, जानिए कैसे

Asteroid Launcher: लोग टूटते तारे से ख्वाहिश मांगते हैं, तो कभी गीत और गजल लिखते हैं. क्या हो अगर वहीं तारा टूटकर आपके ऊपर गिर जाए? तबाही का ये मंजर देखने के लिए आप फिर बचे ही नहीं, लेकिन अभी आप इस मंजर को देख सकते हैं. इसके लिए आपको एक वेबसाइट यूज करनी होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Asteroid Launcher से देख सकते हैं कि कहीं टूट हुआ एस्टेरॉयड गिरा तो क्या होगा? (फोटो-Unsplash)
Asteroid Launcher से देख सकते हैं कि कहीं टूट हुआ एस्टेरॉयड गिरा तो क्या होगा? (फोटो-Unsplash)

टूटता तारा कई तरह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. कोई टूटते तारे को देख अपनी ख्वाहिश पूरी होने की मांग करता है, तो किसी के लिए कविता और शायरी लिखने का मौका होता है. ये सब उस वक्त खत्म हो जाता है, जब ये टूटा हुआ तारा आपके ऊपर गिर जाए. टूटा हुआ तारा अगर किसी इलाके में गिरता है, तो वहां तबाही ला सकता है. 

Advertisement

क्या हो अगर आपको ऐसा मौका मिले? यानी आप किसी इलाके में किसी छोटे तारे को गिरा सके. 'यकीन मानिए आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वर्चुअली' इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा.

कैसे गिरा सकते हैं एस्टेरॉयड?

उस जगह को मार्क करना होगा जहां आप Asteroid गिराना चाहते हैं और फिर आपकी आंखों के सामने इसके बाद का नजारा होगा. दरअसल, ये किसी फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि Asteroid Launcher है.

इसकी मदद से आप सच में किसी जगह को तबाह नहीं कर सकते हैं, बल्कि आपको तबाही से उस मंजर का अंदाजा लगेगा. आप इस वेबसाइट की मदद से किसी जगह को मार्क करके वहां एस्टेरॉयड गिरा सकते हैं. आइए जानते हैं आप ये कैसे यूज सकते हैं. 

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

नील अग्रवाल नाम से एक डेवलपर ने कई ऑनलाइन ऐप्स बनाए हैं. उन्हें ऐप्स में से एक Asteroid Launcher है, जिसकी मदद से आप किसी जगह पर Asteroid गिरा सकते हैं. इसके लिए आपको https://neal.fun/asteroid-launcher/ वेबसाइट पर जाना होगा.

Advertisement

यहां आपको एक वर्ल्ड मैप नजर आएगा. इस मैप में आपको उस जगह को मार्क करना होगा, जहां आप एस्टेरॉयड गिराना चाहते हैं. आप इस वेबसाइट पर एस्टेरॉयड का साइज, टाइप, स्पीड और इम्पैक्ट एंगल तक सेट कर सकते हैं.

इसके बाद आपको लॉन्च एस्टेरॉयड पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आप पता लगा सकते हैं कि एस्टेरॉयड गिरने के बाद किसी इलाके का क्या हस्र होगा. 

कई डिटेल्स मिलेंगी

इस वेबसाइट पर आपको एस्टेरॉयड के गिरने की वजह से होने वाले नुकसान, मौत और दूसरी डिटेल्स मिल जाएंगी. वेबसाइट बताती है कि इस हादसे में बाद कितने लोगों की मौत हो सकती है.

आसपास के इलाके में कितना भयंकर भूकंप आएगा. हालांकि, इसका मकसद किसी को डराना नहीं है. आप इसे मस्ती और जानकारी के यूज कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement