जब भी हम किसी के बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे भेजते हैं तो ये डाउट रहता है कि अकाउंट नंबर और दूसरी डिटेल्स सही है या नहीं. इसमें सबसे खराब केस वो होता है जब आप किसी गलत अकाउंट में पैसे भेज देते हैं और आपको पैसे वापस भी नहीं मिलते हैं.
लेकिन, यहां पर हम आपको वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं कि जिस अकाउंट में आप पैसे भेज रहे हैं वो सही या नहीं. इसमें अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको कोई चार्ज भी देने की जरूरत नहीं है.
इसके लिए आपको UPI बेस्ड ऐप BHIM की मदद लेनी होगी. BHIM ऐप के जरिए आप बैंक अकाउंट या UPI ID पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये यूजर्स को अकाउंट होल्डर डिटेल्स जानने की भी सुविधा देता है. इससे आप चेक कर सकते हैं कि अकाउंट वैलिड या नहीं.
BHIM के जरिए बैंक अकाउंट नंबर को वेरिफाई करने का पूरा तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए अगर आपके मोबाइल में पहले से BHIM ऐप नहीं है तो इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर लें.
ये भी पढ़ें:- Airtel का Prepaid और Postpaid ग्राहकों को तोहफा, पेश किया Jio जैसा फीचर, मिलेंगे ये फायदे
इसके बाद इसमें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें. फिर आपको ऐप होम स्क्रीन पर मौजूद सेंड आइकन पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको A/C+IFSC का भी ऑप्शन मिलेगा. इसमें से आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.
आप टैक्सट बॉक्स में लिखकर भी बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं. बैंक सेलेक्ट होने के बाद ब्रांच का IFSC कोड डालें. इसके बाद आपको बेनिफिशियरी अकाउंट नेम में कुछ नहीं भरना है. इसके बाद अकाउंट नंबर फिर से दें और इसे कन्फर्म करें.
फिर आपको ग्रीन टिक बॉक्स दिखेगा. आप वेरिफाई बटन पर क्लिक करके अगली स्क्रीन पर अकाउंट होल्डर का नाम देख सकते हैं. कई केस में प्राइवेसी की वजह से पूरा नाम नहीं बताया जाता है. इसके बाद BHIM ऐप से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं या दूसरे पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.