Jio के ज्यादातर रिचार्ज्स के साथ आपको उसके कुछ ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस लिस्ट में Jio TV के साथ Jio Cinema भी शामिल हैं. अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर हैं या इन पर आने वाले प्रोग्राम्स को देखना पसंद करते हैं, जो Jio Cinema बड़े काम का है. फ्री सब्सक्रिप्शन (Jio Recharge) के साथ आने वाले इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.
ऐप के नाम से ही साफ है कि यह मूवीज से जुड़ा एक ऐप होगा. दरअसल, यह एक OTT प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको कई भाषा में मूवी और दूसरे OTT कंटेंट्स मिलते हैं. इस पर आपको टीवी शो और ट्रेलर भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप HD क्वालिटी में इन्जॉय कर सकते हैं. इस ऐप को आप iOS फोन व टैबलेट, एंड्रॉयड फोन व टैबलेट पर डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio Cinema ऐप पर आपको कई तरह की मूवीज मिलती हैं. मसलन आपको रोमांस, एक्शन, एनिमेशन, कॉमेडी, ड्रामा और दूसरे जेनर की मूवीज मिलती हैं. इसके अलावा आप टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो भी इस ऐप पर देख सकते हैं.
इतना ही नहीं चूंकि यह ऐप क्रोमकास्ट सपोर्ट करता है, तो आप इसे बड़ी स्क्रीन यानी टीवी पर भी देख सकते हैं. हालांकि, इस ऐप को यूज करने के लिए आपके फोन में जियो सिम का होना जरूरी है. हालांकि, इसके वेब वर्जन में यह दिक्कत नहीं है.
आप इसे Jiocinema.com पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. सबसे पहले आपको Jiocinema.com पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Jio ID या जियो फोन नंबर एंटर करना होगा.
अब आपको GET OTP पर क्लिक करना होगा और आपके फोन नंबर पर आए ओटीपी को लॉगइन सर्विस के लिए यूज करना होगा. अब आपको अपनी भाषा चुननी होगी, जिसमें आप कंटेंट देखना चाहते हैं.
Jio Cinema पर आपको Resume Watching, वॉच लिस्ट फीचर, ऑटो प्ले टीवी फीचर, डॉक प्लेयर फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही आप ऐप से किसी मूवी या शो को डाउनलोड भी कर सकते हैं. किसी कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको उसकी ईमेज पर क्लिक करना होगा और डाउनलोड आइकन पर टैप करना होगा.