ATM से पैसे निलाने के लिए अभी तक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप बिना कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं. दरअसल, RBI ने सभी बैंक्स, ATM नेटवर्क और वॉइट लेबल ATM ऑपरेटर्स से कार्ड लेस कैश विड्रॉल का फीचर जोड़ने के लिए कहा है.
इस फीचर के लाइव होने के बाद आप कार्ड यूज किए बिना भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. हालांकि, अभी भी कुछ बैंक्स के ATM में आपको यह सुविधा मिलती है.
ICICI Bank और HDFC Bank दोनों ही अपने चुनिंदा एटीएम में कार्ड लेस कैश विड्रॉल करने की सुविधा दे रहे हैं. धीरे-धीरे यह सर्विस दूसरे बैंक्स के ATM में भी मिलने लगेगी. आइए जानते हैं आप किस तरह से बैंक से बिना कार्ड से भी पैसे निकाल सकते हैं.
इस सर्विस को यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले बैंक को रिक्वेस्ट करनी होगी. इसके बाद उनके कार्ड पर इस सर्विस को इनेबल किया जाएगा. आइए जानते हैं ICICI Bank कंज्यूमर्स किस तरह से इस सर्विस को यूज कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको ICICI Bank मोबाइल ऐप में जाना होगा.
यहां आपको कार्डलेस कैश विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब यूजर को अमाउंट और 4 अंक का एक टेम्परेरी पिन सेट करना होगा. इसके बाद अकाउंट नंबर सलेक्ट करना होगा, जिससे पैसे निकालना चाहते हैं.
कन्फर्म करने के बाद आपकी स्क्रीन पर डिटेल्स नजर आएंगी.
आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही यह सर्विस एक्टिवेट होगी, आपको एक 6 अंक का कोड मिलेगा. यह कोड यूजर्स के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा. इस कोड का इस्तेमाल आप सिर्फ 6 घंटे के लिए कर सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ और स्टेप फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM (ICICI Bank) में जाना होगा. वहां यूजर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, टेम्परेरी 4-डिजिट पिन, 6-डिजिट का कोड (जो आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा) और विड्रॉल अमाउंट एंटर करना होगा.
इन सभी डिटेल्स को चेक करने के बाद यूजर्स को ATM से कैश मिल जाएगा.