scorecardresearch
 

फ्यूचर में कैसा होगा स्मार्टफोन? Apple के पूर्व कर्मचारी ने दिखाई गजब की टेक्नोलॉजी

Future Smartphone: स्मार्टफोन्स के फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट्स तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं. किसी को लगता है साल 2030 के आते-आते स्मार्टफोन्स पूरी तरह से बदल जाएंगे, बल्कि ऐसा कहें कि ये खत्म हो जाएंगे. क्या ऐसा सच में होगा? Humane नाम की एक कंपनी ने ऐसा एक प्रोडक्ट दिखाया है. इस कंपनी को पूर्व ऐपल कर्मचारियों ने बनाया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Humane ने दिखाया कैसा होगा फ्यूचर में स्मार्टफोन?
Humane ने दिखाया कैसा होगा फ्यूचर में स्मार्टफोन?

फ्यूचर में स्मार्टफोन्स कैसे होंगे? ये सवाल कई बार मन में आता है. खासकर उस वक्त जब इस इंडस्ट्री से जुड़ी कोई नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. दुनियाभर में तमाम लोग फ्यूचर का स्मार्टफोन तैयार करने में लगे हुए हैं. ऐसे ही कुछ लोगों ने एक स्टार्टअप शुरू किया, जिसका नाम Humane है. 

Advertisement

Humane के सीक्रेट टेक की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. ऐपल के पूर्व कर्मचारियों ने इस कंपनी को लगभग 5 साल पहले बनाया और स्मार्ट डिवाइसेस के फ्यूचर पर काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद एक ऐसा वक्त आया, जब कंपनी ने स्क्रीनलेस फ्यूचर की रास्ता दिखाया. यानी ऐसा फ्यूचर जहां स्मार्टफोन तो होंगे, लेकिन उनकी स्क्रीन नहीं होगी.

क्या है नया प्रोडक्ट?

सुनने में ये बहुत आजीब सा लग रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए इस टेक्नोलॉजी को देखने के बाद शायद आपको भी इसके लॉन्च होने का इंतजार रहेगा. कंपनी ने हाल में ही अपना पहला प्रोडक्ट टीज किया है, जो फ्यूचर में स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर सकता है. दरअसल, ये पूरी चर्चा शुरू हुई Humane के को-फाउंडर इमरान चौधरी के टेड टॉक वीडियो के बाद. 

अप्रैल महीने में इमरान ने एक शो में अपने इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी थी, जिसका वीडियो बाद में लीक हुआ. इमरान ने इस शो में Humane के एक छोटे से डिवाइस को दिखाया, जो स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर सकता है. इस डिवाइस को आप अपने शर्ट की पॉकेट में रख सकते हैं, जिसमें कैमरा, प्रोजेक्टर और स्पीकर तक लगा है. 

Advertisement

हाथ पर दिखेगी स्क्रीन?

13 मिनट के इस वीडियो में इमरान ने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानाकरी दी है. शो में बात करते हुए ये डिवाइस रिंग करता है, जब इमरान को एक फोन कॉल आती है. वो अपना हाथ उठाते हैं और प्रोजेक्टर के सामने लाते हैं. यहां उन्हें कॉलर का नाम और फोन पिक या डिसकनेक्ट करने का ऑप्शन दिखता है. 

इसके बाद इमरान इस डिवाइस पर एक फिंगर रखते हैं और फिर सवाल पूछते हैं. जिसका जवाब डिवाइस देता है. इसके बाद वो डिवाइस पर दो उंगली रखते हैं और फिर एक सेंटेंस बोलते हैं, जिसे डिवाइस ट्रांसलेट कर देता है. इसके अलावा Humane का ये प्रोडक्ट ईमेल्स, कैलेंडर इवेंट्स और दूसरे मैसेज को भी पढ़कर सुनाता है. 

AI का भी दिखेगा कमाल

इसके बाद इमरान एक चॉकलेट उठाते हैं और उसे डिवाइस के सामने रखकर सवाल करते हैं कि क्या मैं इसे खा सकता हूं. जिसके जवाब में डिवाइस बताता है कि उन्हें ये चॉकलेट नहीं खानी चाहिए, क्योंकि उन्हें इससे एलर्जी है. ये डिवाइस आपके एंटरटेनमेंट के लिए भले ही परफेक्ट ना हो, लेकिन कई चीजों का आसान जरूर बना देता है. 

इसके बारे में बात करते हुए इमरान चौधरी कहते हैं, 'हम ये बताना चाहते हैं कि ये एक्सपीरियंस स्क्रीनलेस और बिना किसी दिक्कते के मिलता है. इसकी मदद से आप कम्प्युटिंग की पावर आप आसपास रहते हुए एक्सेस कर सकते हैं. इससे उस समस्या को ठीक किया जा सकता है, जिसकी वजह से हम पिछले काफी समय से कटे-कटे से फील कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement