scorecardresearch
 

तीन शब्द करें सर्च, फ्री में पता चलेगी Internet Speed, ऐसे कर सकते हैं Google पर चेक

Internet Speed Test: अगर आप भी अपने इंटरनेट कनेक्शन की डेटा स्पीड चेक करना चाहते हैं, तो इसमें गूगल आपकी मदद कर सकता है. Google पर आप सिर्फ तीन शब्द सर्च करके Internet Speed Test पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका.

Advertisement
X
Internet Speed
Internet Speed
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Google पर टेस्ट कर सकते हैं इंटरनेट स्पीड
  • इसमें खर्च होता है डेटा
  • M-lab के साथ Google ने की है पार्टनरशिप

इंटरनेट कनेक्शन स्लो होने पर बहुत से यूजर्स सबसे पहले इंटरनेट स्पीड चेक करते हैं. Internet Speed Test बताता है कि आपका ऑपरेटर कितनी डाउनलोडिंग और कितनी अपलोड स्पीड उस वक्त दे रहा है. यानी आपके डिवाइस पर टेस्ट के वक्त कितनी स्पीड है, इसकी जानकारी मिलती है. इंटरनेट स्पीड टेस्ट की सुविधा कई वेबसाइट्स पर मिलती है.

Advertisement

यहां तक कई ऐप्स भी आपको स्पीड टेस्ट का सुविधा प्रदान करते हैं. Google भी ऐसी सुविधा प्रदान करता है. यानी आप Google की मदद से आसानी से अपने कनेक्शन की स्पीड चेक कर सकते हैं. गूगल ने M-Lab के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी मदद से आप स्पीड टेस्ट कर सकते हैं.

बता दें कि इस टेस्ट में डेटा खर्च होता है, इसलिए अगर आप मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस पर इसे यूज करते हैं, तो डेटा चार्ज लगेगा. इस टेस्ट को करने के लिए आपको M-Lab के कनेक्ट करना होगा और अपना आईपी ऐड्रेस शेयर करना होगा. आइए जानते हैं Google की मदद से Internet Speed Test करने का तरीका.

ऐसे कर सकते हैं चेक

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, पीसी या टैबलेट पर Google.com ओपन करना होगा. 

इसके बाद आपको Run Speed Test सर्च बार में लिखना होगा. 

Advertisement

आपको Internet Speed Test का डायलॉग बॉक्स नजर आएगा. इसमें लिखा होगा, '30 सेकेंड में चेक करें अपनी इंटरनेट स्पीड. स्पीड टेस्ट सामान्यतः 40MB से कम डेटा ट्रांसफर करता है, लेकिन फास्ट कनेक्शन पर ज्यादा डेटा भी ट्रांसफर कर सकता है.' 

अब आपको इस डायलॉग बॉक्स के नीचे नजर आ रहे RUN SPEED TEST बटन पर क्लिक करना होगा. 

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक पॉप-अप नजर आएगा, जिसमें आपको इंटरनेट स्पीड के रिजल्ट मिलेंगे. 

ध्यान दें कि यह टेस्ट M-Lab करता है और सभी टेस्ट रिजल्ट्स को पब्लिश करता है, जो पब्लिक डोमेन में होते हैं. इसमें आपके आईडी ऐड्रेस और टेस्ट रिजल्ट का डेटा होता है. हालांकि, इसके अलावा इसमें कोई अन्य जानकारी नहीं होती है.

Advertisement
Advertisement