scorecardresearch
 

iOS 15.4 Update: मास्क पहने हुए ही अनलॉक होगा आपका iPhone, जानिए क्या है सेटिंग का तरीका

iOS 15.4 Update: ऐपल ने अपने लेटेस्ट आईओएस अपडेट में Face id With Mask का फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर की मदद से आप मास्क पहने हुए भी अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस यूज करने का तरीका.

Advertisement
X
iOS 15.4 Update
iOS 15.4 Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iOS 15.4 अपडेट हुआ रिलीज
  • यूजर्स को मिल रहे कई सारे नए फीचर्स
  • मास्क के साथ यूज कर सकेंगे Face id

Apple ने iOS 15.4 अपडेट रिलीज कर दिया है. इस अपडेट में ऐपल ने एक बड़ी दिक्कत को दूर किया है, जो कोरोना वायरस महामारी के साथ आई थी. चूंकि नई जनरेशन के ज्यादातर आईफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर या टच आईडी नहीं मिलती है, इसलिए फोन अनलॉक करने के लिए यूजर्स को फेस आईडी का इस्तेमाल करना होता है.

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के वक्त मास्क हमारे लाइफ स्टाइल का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. इसकी वजह से फेस आईडी की मदद से फोन अनलॉक करना मुश्किल हो गया. वहीं Android स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिसके साथ मास्क वाली दिक्कत नहीं होती है. 

ऐपल ने इस समस्या को दूर करने के लिए फेस आईडी को ऐपल वॉच के साथ जोड़ा था, जिसके बाद यूजर्स बिना मास्क हटाए भी फोन को फेस आईडी की मदद से अनलॉक कर सकते थे. हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास ऐपल वॉच का होना जरूरी थी.

iOS 15.4 अपडेट में कंपनी ने इस मजबूरी को दूर कर दिया है. ब्रांड ने सोमवार को लेटेस्ट आईओएस अपडेट रिलीज किया है, जो एलिजिबल डिवाइसेस तक पहुंच रहा है. आइए जानते हैं नए अपडेट यानी iOS 15.4 के बाद आप कैसे मास्क के साथ भी आईफोन अनलॉक कर सकते हैं. 

Advertisement

मास्क के साथ Face ID यूज करने का तरीका 

सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग में जाना होगा और सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में पहुंचना होगा. 

यहां आप चेक सकते हैं कि आपको iOS 15.4 सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है या नहीं. अगर अपडेट नहीं मिला है, तो आपको कुछ वक्त और इंतजार करना होगा. 

वहीं अगर अपडेट मिल गया है, तो आप डाउनलोड और इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अपडेट इंस्टॉल होने के बाद ऐपल आपके फेस आईडी सपोर्ट को रिसेट करने के लिए पूछेगा. 

आपको फोन में दो ऑप्शन- Face ID विद मास्क और कंटीन्यू यूजिंग विदाउट मास्क मिलेंगे. 

मास्क के साथ फेस आईडी यूज करने के लिए आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप फेस आईडी रिसेट करनी होगी. 

Face ID Reset करने के लिए आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी. आपको सिर्फ सभी ऐंगल से अपने फेस को स्कैन करना होगा और कन्फर्म पर क्लिक करना होगा. ध्यान दें कि अगर आप चश्मा इस्तेमाल करते हैं, तो फेस आईडी रिसेट करते वक्त उसे भी पहने. 

फेस आईडी रिसेट होने के बाद आप मास्क पहने हुए भी अपने आईफोन को अनलॉक कर सकेंगे. हालांकि, यह फीचर सभी आईफोन मॉडल्स के लिए उपलब्ध नहीं है. फिलहाल iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज वाले यूजर्स ही इसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement