scorecardresearch
 

ट्रेन में WhatsApp से भी कर पाएंगे फूड ऑर्डर, सीट पर मिलेगा गर्मा-गर्म खाना, ये है पूरा तरीका

WhatsApp के जरिए आप ट्रेन में खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. इससे आप किसी थर्ड पार्टी ऐप को फोन में डाउनलोड करने से बच जाएंगे. ट्रेन में इस सर्विस को देने के लिए फूड डिलीवरी सर्विस Zoop ने Jio Haptik के साथ पार्टनरशिप की है. यहां पर आपको इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

Advertisement
X
Train (प्रतीकात्मक फोटो)
Train (प्रतीकात्मक फोटो)

अब आपको ट्रेन की सीट पर भी गर्मा-गर्म खाना मिलेगा. इसे आप WhatsApp के जरिए बुक कर सकते हैं. यानी आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. WhatsApp Chatbot Service के जरिए आप फूड ऑर्डर कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए फूड डिलीवरी सर्विस Zoop ने Jio Haptik के साथ पार्टनरशिप की है. इससे आप PNR Number की मदद से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इससे आप किसी थर्ड पार्टी एडिशनल ऐप को डाउनलोड करने से बच पाएंगे. 

Zoop WhatsApp चैटबोट से लें मदद

इस WhatsApp Chatbot Service से आप कुछ स्टेप्स में ही खाना को ऑर्डर कर पाएंगे जो आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा. इसका पूरा तरीका आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Zoop WhatsApp चैटबोट नंबर +91-7042062070 को अपने फोन में सेव करना होगा. 

इसके बाद आपको अपने वॉट्सऐप को ओपन करना है. ऐप ओपन हो जाने के बाद आपको सेव किए गए  नंबर +91-7042062070 के साथ वॉट्सऐप चैट ओपन करना होगा. यहां पर आपको 10-digit PNR नंबर एंटर करना होगा. 

Advertisement

इसके बाद आपके सामने सीट नंबर, ट्रेन नंबर जैसी जानकारी सामने आ जाती है. इसके बाद Zoop आपकी डिटेल को वेरिफाई करेगा. डिटेल वेरिफाई हो जाने के बाद आपको आने वाले स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा, जहां पर आप फूड मंगवाना चाहते हैं. 

इसके बाद आपके सामने Zoop कई रेस्टोरेंट्स के ऑप्शन्स देगा. इनमें से किसी एक रेस्टोरेंट को आप सेलेक्ट करके फूड ऑर्डर कर पाएंगे. यहां पर आप पेमेंट मैथड भी सेलेक्ट कर सकते हैं. फूड ऑर्डर का ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद आपको फूड को ट्रैक कर पाएंगे. सलेक्ट किए गए स्टेशन पर पहुंचते ही आपका खाना डिलीवर कर दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement