scorecardresearch
 

ट्रेन से जाना चाहते हैं घूमने? ऐसे मिलेगा IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट, एजेंट का झंझट खत्म!

IRCTC के जरिए आप भी कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. यहां पर इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.

Advertisement
X
Rail
Rail
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 बजे से शुरू होती है एसी तत्काल बुकिंग
  • वेबसाइट या मोबाइल ऐप से कर सकते हैं बुक

IRCTC Tatkal Rail Ticket: भारत में Railway का काफी बड़ा नेटवर्क है. इस वजह से लाखों लोग इसमें रोज ट्रैवल करते हैं. कभी-कभी कहीं जाने का प्लान अचानक भी बन जाता है. लेकिन, टिकट उपलब्ध ना होने पर हमें एजेंट्स के चक्कर लगाने पड़ते हैं. 

Advertisement

Confirm Tatkal Rail Ticket बुक करना कई लोगों को टफ लगता है. लेकिन, आप इसे आसानी से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इससे आप Confirm Tatkal Rail Ticket बुक कर सकते हैं. 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Tatkal Rail Ticket में कन्फर्मेशन चाहिए तो आपको काफी फास्ट सभी प्रोसेस को करना होगा. कन्फर्म टिकट में टाइमिंग अच्छी होनी काफी जरूरी है. आप टाइम बचाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 'Free' में देखना चाहते हैं KGF-2 और पंचायत? Airtel के ये Prepaid Plans आएंगे काम

आपको सबसे पहले मास्टर लिस्ट बनाना होगा. इसे आप IRCTC में लॉगिन करने के बाद My Profile में जाकर क्रिएट कर सकते हैं. मास्टर लिस्ट बनने के बाद आप ट्रैवल लिस्ट भी बना लें. इससे आपको टिकट बुक करते समय सभी पैसेंजर्स की डिटेल्स ऐड नहीं करनी होगी. 

Advertisement

अगर आप एसी के लिए तत्काल बुक करना चाहते हैं तो आप हर हाल में 9.58 am तक लॉगिन कर लें. जबकि स्लीपर के लिए आपको 10.58 am तक लॉगिन कर लेना चाहिए. इससे आपके पास तत्काल बुक करते समय ट्रैवल स्टेशन भरने के लिए पूरा समय मिल जाएगा. 3AC और उससे ऊपर की क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए तत्काल सुबह 11 बजे शुरू होती है 

जिस ट्रेन में भी आप तत्काल लेना चाहते हैं उस को रिफ्रेश करते रहें. जैसे ही तत्काल की बुकिंग शुरू हो तुरंत उसे सेलेक्ट करके आगे बढ़ें और मास्टर लिस्ट से ट्रैवलर डिटेल्स को सेलेक्ट कर लें. इसके अलावा पेमेंट करते समय UPI पेमेंट का यूज करें. ये काफी फास्ट पेमेंट प्रोसेस है. इस वजह से इससे काफी ज्यादा चांस रहता है कि आपको कन्फर्म तत्काल टिकट मिल जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement