आपके फोन या लैपटॉप पर पूरे दिन कई E-mail आते रहते हैं. इनमें बहुत से प्रमोशनल ईमेल भी होते हैं, जिस पर शायद आप ध्यान नहीं देते होंगे. इनके बीच कुछ ऐसे भी ईमेल्स होते हैं, जो आपकी बहुत सी डिटेल्स को चुपके-चुपके ट्रैक कर रहे होते हैं. बहुत से ऐसे ईमेल आपके इनबॉक्स में रोज आते हैं, जिनमें Hidden Trackers होते हैं.
इन ट्रैकर्स की मदद से ईमेल भेजने वाले आपकी कई जानकारी हासिल करते हैं. मसलन आपने कितनी बार उनके ईमेल को ओपन किया है, कहां ओपन किया है और कब ओपन किया है. ये सारी जानकारी ईमेल भेजने वाला बड़े ही आसानी से हासिल कर सकता है.
इस तरह के ईमेल्स ऐड्स और मार्केटिंग वाली कंपनियां भेजती हैं. प्रमोशनल ईमेल्स में हिडेन ट्रैकर्स लगे होते हैं, जो आपकी कई जानकारियों को मेल सेंडर तक पहुंचाते हैं. इसकी मदद से मार्केटिंग कंपनियां देखती हैं कि यूजर्स किस तरह के ईमेल से कैसे इंट्रैक्ट कर रहे हैं. इसे ईमेल ट्रैकिंग पिक्सल कहते हैं.
Email Tracking Pixel एक सिंपल कॉन्सेप्ट है, जो किसी सेंडर को कई तरह की जानकारी प्रदान करता है. जब कोई ये जानना चाहता है कि क्या किसी ने उसका ईमेल पढ़ा है या नहीं, तो वो एक छोटी 1 पिक्सल इमेज को मेल में भेजता है.
जैसे ही आप ईमेल ओपन करते हैं, ये फोटो जिस सर्वर पर स्टोर होती है वहां इस्टैक्शन को लॉग कर लेती हैं. इस तरह से सेंडर को पता चल जाता है कि उसका ईमेल किसी कितनी बार पढ़ा है.
अगर ईमेल ट्रैकिंग पिक्सल इनविजिबल है, तो आप उसे कैसे खोज सकते हैं. Gmail और Outlook जैसे ज्यादातर ईमेल क्लाइंट्स के पास ऐसा कोई बिल्ट-इन मैकेनिज्म नहीं होता है, लेकिन आप थर्ड पार्टी टूल्स की मदद ले सकते हैं.
Gmail के लिए Ugly Email नाम का एक्सटेंशन यूज होता है. ये क्रोम और फायरफॉक्स दोनों ही ब्राउजर पर काम करता है. इस एक्सटेंशन के यूज करते ही आपकी स्क्रीन पर एक छोटी आईबॉल बन जाएगी, जो बताएगी कि उस ईमेल में ट्रैकर है या नहीं.
वहीं अगर आप Yahoo या Outlook जैसे अल्टरनेटिव ऐप्स यूज करते हैं, तो Trocker एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल आप अपने डेस्कटॉप पर ही कर सकते हैं.
चूंकि इस तरह के ईमेल ट्रैकिंग में हिडेन मीडिया अटैचमेंट होता है, तो आप बहुत ही आसानी से इनसे बच भी सकते हैं. इसके लिए आपको ईमेल ऐप्स को डिफॉल्ट ईमेज लोड करने से रोकना होगा. आप सिर्फ मैन्युअल तरीके से इन फोटोज को डाउनलोड करें.
अगर आप Gmail यूजर हैं, तो आप Setting में जाना होगा. यहां आपको Images के ऑप्शन में जाना होगा और फिर Ask Before Displaying External Images सेटिंग को ऑन करना होगा. वहीं Outlook यूजर्स को Options में जाकर Block External Images को ऑन करना होगा.