scorecardresearch
 

आपके घर में लगा TV बन सकता है आपकी जासूसी का टूल! तुरंत ऑफ कर दें ये सेटिंग

How to stop smart TV from spying on you: क्या आपका टीवी आपकी ही जासूसी करता है? ये सवाल शायद आपके जेहन में नहीं आया हो, लेकिन ऐसा होता है. यानी आपका टीवी आपकी जासूसी कर सकता है. सवाल ये है कि क्या आप इसे ऐसा करने से रोक सकते हैं? अगर रोक सकते हैं, तो फिर उसका तरीका क्या है. हम यहां आपको इन सब के बारे में ही बताएंगे.

Advertisement
X
tv spying on you: क्या आपका टीवी आपकी जासूसी कर रहा है?
tv spying on you: क्या आपका टीवी आपकी जासूसी कर रहा है?

स्मार्टफोन्स के जरिए जासूसी की बातें कई बार आई हैं, लेकिन क्या आपका टीवी भी ऐसा कर सकता है? सवाल दिलचस्प है क्योंकि हम टीवी को लेकर स्मार्टफोन जितना सतर्क नहीं रहते हैं. इस पर ना तो कोई इनकॉग्निटो मोड होता है, ना ही कोई दूसरे प्राइवेसी फीचर्स पर हम कभी नजर डालते हैं. 

Advertisement

लगभग एक दशक पहले हमारे घरों में बड़े और हैवी टीवी हुआ करते थे. इसमें आपको स्क्रीन बड़ी नहीं मिलती थी, लेकिन इनका साइज हैवी होता था. वक्त के साथ टीवी के डिजाइन और फीचर्स दोनों में बदलाव हुआ. इनमें सबसे बड़ा बदलाव टीवी के स्मार्ट होने का है. अब मार्केट में आपको ज्यादातर स्मार्ट टीवी मिलेंगे. 

स्मार्ट टीवी आपके बारे में इतना कैसे जानता है?

इन स्मार्ट टीवी में आपको कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं. आप इन्हें इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं. टीवी देखने के लिए सेट-टॉप की जरूरत नहीं, बल्कि आप OTT Apps डाउनलोड कर सकते हैं. काफी हद तक आपको इस पर मोबाइल जैसे फीचर्स मिलने लगे हैं.

इन सब के साथ टीवी एक रिस्क लेकर भी आता है. हम सभी जानते हैं कि इस वक्त यूजर्स की पर्सनल डेटा की वैल्यू क्या है. क्या हो अगर आपके टीवी को आपके घर और फैमिली के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा हो.

Advertisement

चूंकि आप एक डिजिटल वर्ल्ड में रह रहे हैं, तो ट्रैकिंग से बचा बेहद मुश्किल है. यहां आपको हर कदम पर ट्रैक किया जाता है. कभी फोन्स तो कभी टीवी के जरिए आपका डेटा कलेक्ट हो रहा है. 

क्या आपका टीवी आपका डेटा इकट्ठा कर रहा है? 

आपको लग रहा होगा कि ये डेटा कलेक्ट करके कोई क्या कर सकता है. वैसे कंपनियां इसका इस्तेमाल कई तरह से करती हैं. कभी आपकी स्क्रीन पर आने वाले ऐड्स के लिए तो कभी आपको आने वाले ऐप्स या शो रिकमेंडेशन के जरिए, कंपनियां पैसे कमाती हैं.

इन सब में मदद करता है टीवी का एक फीचर, जिसे ACR कहते हैं. ACR यानी ऑटोमेटिक कंटेंट रिकॉग्निशन, एक विजुअल रिकॉग्निशन फीचर होता है, जो आपके टीवी पर आने वाले हर ऐड्स, टीवी शो या मूवी को आइडेंटिफाई करता है.

ये स्ट्रीमिंग बॉक्सेस, केबल, ओटीटी और यहां तक की DVD तक की डिटेल्स आइडेंटिफाई करता है. कंपनियां यूजर्स के इस डेटा का इस्तेमाल मार्केटिंग और Ads टार्गेटिंग के लिए किया जाता है. 

कैसे ऑफ कर सकते हैं सेटिंग? 

अलग-अलग टीवी में आपको अलग-अलग तरह से ACR को ऑफ करना पड़ सकता है. वैसे हम आपको एक सामान्य तरीका बता रहे हैं. अगर आप एक सैमसंग टीवी यूज करते हैं, तो आपको Smart Hub menu > Settings > Support >Terms & Policy पर जाना होगा.

Advertisement

यहां आपको Sync Plus and Marketing का ऑप्शन मिलेगा और इसे डिसेबल करना होगा. वहीं अगर आप नया टीवी सेटअप कर रहे हैं, तो आपको टर्म एंड कंडीशन के ऑप्शन में ACR ऑफ करने का विकल्प मिल जाएगा. 

Advertisement
Advertisement