scorecardresearch
 

Jio 5G के लिए फोन में होने चाहिए ये बैंड्स, वर्ना नहीं मिलेगा 5G का एक्सपीरियंस

Jio 5G Bands: देश में 5G सर्विसेस लॉन्च हो गई हैं. हर कोई अपने फोन में 5G सर्विसेस एक्सपीरियंस करना चाहता है. ऐसे में आपको अपने फोन की कुछ डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए. अगर आपके फोन में ये फीचर्स नहीं होंगे, तो आप Jio 5G सर्विस नहीं यूज कर पाएंगे. आइए जानते हैं आप किसी फोन के 5G बैंड्स कैसे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Jio 5G के लिए आपके फोन में होने चाहिए ये बैंड्स
Jio 5G के लिए आपके फोन में होने चाहिए ये बैंड्स

Jio True 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को चार शहरों में फिलहाल लॉन्च किया है. इसकी सर्विस आपको दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने वेलकम ऑफर भी जारी किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सपीरियंस करने का मौका मिल रहा है. 

Advertisement

5G नेटवर्क के लिए आपके पास 5G सपोर्ट वाला फोन होना चाहिए. इसके बाद अगर आप उस एरिया में रहते हैं, जहां 5G सर्विसेस मौजूद हैं, तो आपके फोन में नेटवर्क आएगा. हालांकि, 5G डेटा एक्सपीरियंस करने के लिए कंपनी इनवाइट भेज रही है. ये इनवाइट चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है. 

5G बैंड्स का रखें ध्यान

इन सब के बीच एक बात गौर करने वाली है. एक नया 5G फोन खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप एक जियो यूजर हैं और अपने लिए 5G फोन खरीद रहे हैं, तो आपको 5G बैंड्स का ध्यान देना होगा.

वहीं अगर आपके पास पुराना फोन है, तो भी आपको चेक कर लेना चाहिए कि कौन-कौन से बैंड मौजूद हैं. Jio True 5G की सर्विसेस कुछ ही बैंड्स पर मिलेंगी. ऐसे में आपके फोन में 12 बैंड हैं या 15 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

इन बैंड्स का होना है जरूरी 

यूजर्स के फोन्स में वे बैंड्स होने चाहिए, जिस पर आपको सर्विस मिलेगी. जियो की बात करें तो इसकी सर्विसेस n28, n78 और n258 बैंड पर मिलेगी. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में n28 और n78 बैंड होता है. फिर भी आपको अपने फोन के 5G बैंड्स की डिटेल चेक कर लेनी चाहिए.

इसके लिए आपको स्मार्टफोन ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको हैंडसेट का नाम सर्च करना होगा. अब आप स्पेसिफिकेशन्स में जाकर इसके बैंड्स की डिटेल देख सकते हैं. वैसे आपको फोन के रिटेल बॉक्स पर भी बैंड्स की जानकारी मिल जाती है. कुछ फोन में बॉक्स में डिटेल नहीं दी होती है. 

Advertisement
Advertisement