scorecardresearch
 

Jio TV: पॉकेट में लेकर घूम सकते हैं 'TV', जियो दे रहा शानदार ऑफर, फ्री में देख सकेंगे 800 से ज्यादा चैनल

Jio TV Login: जियो के ज्यादातर रिचार्ज प्लान्स में आपको कई ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐसा ही एक ऐप Jio TV है, जिस पर आप 800 से ज्यादा टीवी चैनल एक्सेस कर सकते हैं. आइए जनते हैं इस ऐप की खास बातें.

Advertisement
X
Jio TV: फ्री में देख सकते हैं 800 से ज्यादा टीवी चैनल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Jio TV: फ्री में देख सकते हैं 800 से ज्यादा टीवी चैनल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio TV का सब्सक्रिप्शन रिचार्ज के साथ मिलता है
  • इस ऐप पर 800 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है
  • जियो टीवी को आप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर यूज कर सकते हैं

जियो कई तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. कंपनी के ज्यादातर प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. बहुत कम यूजर्स ही इन ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाते हैं. इन ऐप्स में Jio TV ऐप भी शामिल है, जिसका फ्री सब्सक्रिप्शन कंपनी रिचार्ज प्लान्स के साथ देती है.

Advertisement

यह ऐप बहुत ही काम का है और इसमें आपको कई सारे फायदे मिलते हैं. Jio TV के नाम से ही साफ है कि यह एक इस प्लेटफॉर्म पर आप टीवी देख सकेंगे. इसे आप पॉकेट में मौजूद टीवी मान सकते हैं.

इस पर आपको कई सारे टीवी चैनल्स का एक्सेस सिर्फ एक क्लिक में मिलता है. जियो टीवी ऐप पर आप लाइव टीवी भी देख सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, इस पर 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है. इसमें 100 से ज्यादा HD चैनल मौजूद हैं. 

Jio TV पर मिलते हैं कई सारे फीचर्स 

अच्छी बात है कि आप इस ऐप पर लाइव टीवी को पॉज और प्ले कर सकते हैं. यानी आप किसी लाइव मैच को बीच में रोक सकते हैं और फिर वापस उसी जगह से देख सकते हैं. चूंकि इस पर आपको टीवी वाले सभी चैनल्स मिलते हैं, इसलिए आप कहीं भी अपने कथित टीवी को लेकर जा सकते हैं. 

Advertisement

किन स्मार्टफोन पर यूज कर सकते हैं ऐप 

Jio TV ऐप पर आपको सर्च, शेयर, मल्टी लैंग्वेज, रिमाइंडर, मिनी प्लेयर समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Jio TV ऐप iOS 7 और एंड्रॉयड 4.1 व उसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने प्रोग्राम को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. 

लॉगइन करने के लिए करना होगा ये काम

महज 40MB के स्पेस वाला यह ऐप आपके फोन में बहुत ज्यादा जगह नहीं लेगा. इस ऐप के लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूर नहीं है. जियो रिचार्ज के साथ इसका सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंटरी मिलता है.

Jio TV को यूज करने के लिए आपको सिर्फ इसे इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने जियो नंबर से लॉगइन करना होगा. इस तरह से आप फोन पर इस ऐप को यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement