scorecardresearch
 

ट्विटर पर चला Leaving Twitter ट्रेंड, ये है अपना अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका

How to Delete Twitter Account Permanently: एलॉन मस्क के ट्विटर को खरीदने की खबर आते ही Leaving Twitter ट्रेंड करने लगा है. अगर आप भी अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.

Advertisement
X
Twitter
Twitter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Twitter पर ट्रेंड कर रहा Leaving Twitter
  • आप भी डिलीट कर सकते हैं अपना ट्विटर अकाउंट
  • बहुत आसान है अकाउंट डिलीट करने का तरीका

Elon Musk और ट्विटर खरीदने की डील लगभग फाइनल हो गई है. मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील की है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. डील पूरी होने के बाद ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के पास होगा.

Advertisement

इस न्यूज के आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिसमें से कुछ ट्विटर के खिलाफ ही हैं. खबर लिखते वक्त प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंड में #LeavingTwitter चल रहा था. 

यानी ट्विटर पर ही ट्विटर को छोड़ने का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि मस्क ने कंपनी को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से खरीदने का ऑफर दिया था, जिसके कंपनी ने मान लिया है. उनके अधिग्रहण के बाद कंपनी पब्लिक से प्राइवेट हो जाएगी.

जहां बहुत से यूजर्स ट्विटर छोड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स मीम भी शेयर कर रहे हैं. अगर आप भी ट्विटर छोड़ने का मन बन रहे हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट डिएक्टिवट या डिलीट करने का तरीका मालूम होना चाहिए. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.

Advertisement

फोन पर कैसे डिएक्टिवेट होगा Twitter Account? 

ट्विटर अकाउंट को आप सीधे डिलीट नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक निश्चित वक्त के लिए अपना अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा, जो बाद में खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा. हालांकि, इस दौरान आप अपने अकाउंट को रिएक्टिवेट भी कर सकते हैं. 

सबसे पहले आपको Twitter अकाउंट में साइन-इन करना होगा और फिर अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा. प्रोफाइल आइकन आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मिलेगा. 

यहां आपको साइड मेन्यू में जाकर स्क्रॉल डाउन करना होगा और फिर सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

इसके बाद आपको अकाउंट पर जाना होगा और फिर Deactivate your account के टैप करना होगा. 

यहां आप रिएक्टिवेशन पीरियड- 30 दिन या 12 महीने तक चुन सकते हैं. आखिर में आपको डिएक्टिवेट पर क्लिक करना होगा. 

अब आपके सामने एक प्रॉम्टेड विंडो आएगी, जिसमें आपको पॉसवर्ड एंटर करना होगा और फिर डिएक्टिवेट पर टैप करना होगा. 

कम्प्यूटर से कैसे कर सकते हैं डिएक्टिवेट? 

पर्सनल कम्प्यूटर से अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Twitter अकाउंट पर जाना होगा. 

यहां आपको लेफ्ट मेन्यू पर क्लिक करना होगा और फिर More > Settings and privacy सलेक्ट करना होगा. 

आपके अकाउंट सेक्शन में यूजर्स को Deactivate your account पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement

अब रिएक्टिवेशन के लिए- 30 दिन या 12 महीने का वक्त चुनना होगा और डिएक्टिवेट पर क्लिक करना होगा. 

यूजर्स को अपना पासवर्ड एंटर करके डिएक्टिवेशन को कन्फर्म करना होगा. ध्यान रहें कि इस तरह से आपका अकाउंट डिएक्टिवेट होगा और अगर आप निश्चित समय में अपने अकाउंट को रिएक्टिवेट नहीं करते हैं, जो Twitter अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement