scorecardresearch
 

बिना इंटरनेट के भी भेज पाएंगे पैसे, जानिए ऑफलाइन मोड में कैसे काम करती है UPI-सर्विस

आप बिना इंटरनेट के भी UPI Transfer कर सकते हैं. इसके लिए आपको USSD कोड की मदद लेनी होगी. इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप यहां पर बता रहे हैं.

Advertisement
X
UPI
UPI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना इंटरनेट भी किया जा सकता है UPI पेमेंट
  • जानिए क्या है इसका पूरा तरीका

कई बार UPI ऐप्स जैसे Google Pay, Paytm, PhonePe से पैसे भेजते समय इंटरनेट काम नहीं करता है. ऐसे में UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाता है. लेकिन, आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको USSD कोड की मदद लेनी होगी. 

Advertisement

इस सर्विस से अगर आपके फोन में इंटरनेट या मोबाइल डेटा नहीं भी काम कर रहा है तो आप पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए मोबाइल में नेटवर्क का होना जरूरी है. यानी अगर आप कॉल कर पा रहे हैं तो आप इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं. 

इसके लिए आपको मोबाइल पर *99# डायल करना होगा. इस USSD सर्विस का यूज करके आप UPI से पैसे ट्रांसफर से लेकर UPI पिन चेंज करने तक के लिए कर सकते हैं. यानी ये सर्विस इंटरनेट ना होने पर इमरजेंसी में काफी काम आएगी. 

ये भी पढ़ें:- अब हर हाथ में होगा Apple का फोन! बेहद कम कीमत पर मिल रहा है iPhone 13 और iPhone 13 mini

यहां पर आपको *99# के जरिए यूपीआई पेमेंट करने का पूरा तरीका बता रहे हैं. इसके आपको अपने फोन के डायलर में जाना होगा. डायलर में जाने के बाद आपको *99# टाइप करके कॉल बटन को टच करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप मेन्यू आएगा. 

Advertisement

इसमें आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. इसमें से आपको सेंड मनी का ऑप्शन यानी 1 नंबर को सेंड करना होगा. इसके बाद आपको पैसे भेजने के कई ऑप्शन्स जैसे मोबाइल नंबर, UPI आईडी, बैंक अकाउंट डिटेल्स मिलेंगे. इसमें से आपको जिस माध्यम से पैसे भेजना है उसे सेलेक्ट कर लें. 

इसके बाद आप डिटेल्स भर कर जितने पैसे भेजना चाहते हैं उसे भर दें. इसके बाद आप यूपीआई पिन देकर तक ट्रांसफर पूरा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस सर्विस को यूज करने के लिए आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement