scorecardresearch
 

इन गैजेट्स से अपने घर में ही बना लें मूवी थिएटर, नहीं खर्च होंगे ज्यादा पैसे

Movie Theater on Home: आप भी अपने कमरे को मूवी थिएटर में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.

Advertisement
X
Image: Getty
Image: Getty
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर पर ही बनाएं मूवी हॉल
  • जानिए क्या है पूरा तरीका

अगर आप फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो आप अपने कमरे को थिएटर में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. आप कम खर्च में भी घर में ही सिनेमा हॉल बनाकर दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते हैं. यहां पर आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप घर पर थिएटर का आनंद ले सकते हैं. 

Advertisement

इसमें सबसे पहले जरूरी है जगह का चुनाव करना. बेहतर अनुभव के लिए आपको बड़े कमरे की जरूरत होगी. आप इसके लिए अपने घर के हॉल को सेलेक्ट कर सकते हैं. घर का हॉल आमतौर पर बड़ा होता है और आसानी से इसमें सेटअप कर सकते हैं. 

इसके बाद बारी आती है प्रोजेक्टर और स्क्रीन की. आप अच्छी क्वालिटी के प्रोजेक्टर को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. प्रोजेक्टर को कमरे में सही जगह पर फिट करना भी काफी जरूरी है. इसके साथ स्क्रीन के लिए आपको किसी अच्छे प्रोजेक्टर स्क्रीन का यूज कर सकते हैं या स्क्रीन पेंट को भी यूज कर सकते हैं. 

प्रोजेक्टर स्क्रीन के होने से आप इसे यूज नहीं होने की स्थिति में हटाकर भी रख सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से इसके डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते हैं. अब मार्केट में आपको बड़ी स्क्रीन वाली टीवी भी मिल जाएगी जिसका यूज भी आप अल्टरनेटिव के तौर पर कर सकते हैं.  स्क्रीन सेटअप के बाद साउंड की बारी आती है. आप बढ़िया सबवूफर और स्पीकर्स का अरेंजमेंट कर सकते हैं. 

Advertisement

मूवी का पूरा आनंद लेने के लिए साउंड की क्वालिटी अच्छी होना काफी जरूरी है. बेहतर एक्सीपीरियंस के लिए आप स्क्रीन के लेफ्ट-राइट साइड के अलावा पीछे और सीटिंग एरिया में स्पीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपको सीटिंग अरेंजमेंट का भी ख्याल रखना होगा. आप अपने और फैमली मेंबर्स के लिए कम्फर्टेबल चेयर ले सकते हैं. 

अब ज्यादातर प्रोजेक्टर HDMI आउट केबल के साथ आते हैं. आप इस केबल को अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं या आप मीडिया बॉक्स का यूज कर सकते हैं. आप लैपटॉप के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar पर मौजूद कंटेंट को प्रोजेक्टर के जरिए प्ले कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है ताकि आपका मजा बफरिंग की वजह से खराब ना हो. अगर आपने बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी को सेट किया है तो आप सीधे कंटेंट को प्ले कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement