scorecardresearch
 

याद कर लें चार डिजिट का यह कोड, न इंटरनेट की जरूरत न स्मार्टफोन जरूरी, फटाफट ट्रांसफर होंगे पैसे

UPI USSD Code: डिजिटल पेमेंट के लिए वैसे तो लोग PhonePe, G-Pay और दूसरे पेमेंट ऐप्स यूज करते हैं, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जो बिना इंटरनेट काम करता है. यूपीआई ने इस फीचर को काफी पहले लॉन्च किया था.

Advertisement
X
UPI USSD/ NPCI
UPI USSD/ NPCI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RBI ने आज लॉन्च किया है UPI123 फीचर
  • पहले से मिलता है UPI USSD कोड
  • बिना इंटरनेट काम करता है USSD कोड

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफर इंडिया ने UPI123 सर्विस लॉन्च की है. RBI गवर्नर शशिकांत दास ने मंगलवार को नई UPI (Unique payments interface) लॉन्च की, जो खास फीचर फोन्स के लिए जारी की गई है.

Advertisement

हालांकि, NPCI पहले से भी एक ऐसा ही फीचर ऑफर करता है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं USSD बेस्ड NPCI की मोबाइल बैंकिंग सर्विस की, जिसे नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इस सर्विस की पहुंच सीमित है. 

USSD बेस्ड इस फीचर की मदद से यूजर्स UPI को बिना इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, NPCI ने *99# सर्विस जब लॉन्च की थी, उस वक्त फीचर फोन की तादाद काफी ज्यादा हुआ करती थी. यह सर्विस स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों पर यूज की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए कुछ चीजें जरूरी हैं. यूजर का फोन नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इस फीचर को सिर्फ MTNL और BSNL यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

बिना इंटरनेट ऐसे कर सकते हैं UPI पेमेंट 

सबसे पहले आपको *99#  कोड को की-पैड पर टाइप करना होगा और कॉल करनी होगी.

यहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे. अगर पहला ऑप्शन Send Money है, तो फिर आपको 1 डायल करना होगा. 

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि कैसे पेमेंट करना चाहते हैं? आप इस फीचर की मदद से मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, IFSC कोड या प्री-सेव बेनिफिशियरी को पेमेंट कर सकते हैं. 

अब आपको ऊपर दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को चुनना होगा और डिटेल्स भरनी होगी. इसके बाद सेंड पर क्लिक करना होगा. 

अब आपको अकाउंट एंटर करना होगा और फिर उसे सेंड करना होगा. यूजर्स को एक रिमार्क लिखना होगा. 

आखिर में आपको अपना UPI PIN डालना होगा और फिर सेंड पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. 

इस फीचर की मदद से आप QR कोड स्कैन करके पेमेंट नहीं कर सकते हैं. इसकी मदद से आप मोबाइल नंबर के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही UPI ID के जरिए पेमेंट भी की जा सकती है. कस्टमर्स अकाउंट नंबर प्लस IFSC कोड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं और पैसे रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement