scorecardresearch
 

डेटिंग ऐप पर हुई थी श्रद्धा-आफताब की मुलाकात, ऑनलाइन डेट करते समय ऐसे रहें सावधान वर्ना...

Online Dating Apps को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है. रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा विकास वॉकर और आफताब अमीन पूनावाला की मुलाकात डेटिंग ऐप पर ही हुई थी. इस वजह से आप किसी डेटिंग ऐप पर एक्टिव हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल में कुछ बदलाव करने की जरूरत है.

Advertisement
X
Online Dating App पर रहें सावधान
Online Dating App पर रहें सावधान

श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आरोपी प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. इसको लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धा विकास वॉकर और आफताब अमीन पूनावाला की मुलाकात डेटिंग ऐप पर ही हुई थी. 

Advertisement

इसके बाद आरोपी ने उसे शादी के नाम पर उसे झांसा देकर मुंबई से दिल्ली लेकर आया था. लेकिन, वो लिव-इन में रहने लगा था. श्रद्धा ने जब शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो आफताब ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया है कि डेटिंग ऐप पर दोस्ती होने के बाद आफताब ने श्रद्धा से कई बड़े-बड़े वादे किए.

अफताब यहां तक कहा कि अगर उसके परिवार को उन दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं है तो वो उसके लिए अपना घर भी छोड़ देगा. वो लोग मुंबई छोड़ किसी और शहर में चले जाएंगे. इसके बाद जब इस लड़की ने अपने परिवार को आफताब के बारे में बताया तो उन्होंने इस रिश्ते का जबरदस्त विरोध किया. 

डेटिंग ऐप्स पर रहें सावधान

लेकिन श्रद्धा तब भी नहीं मानी और वो आफताब के साथ दिल्ली चली गई. इसके बाद जो हुआ उसमे सबको सन्न कर दिया. उसने श्रद्धा की हत्या कर शव के 20 टुकड़े कर दिए. लाश को फ्रिज में छिपा कर रखने लगा. ऐसे में डेटिंग ऐप्स को लेकर सवाल उठते हैं. 

Advertisement

डेटिंग ऐप्स से किसी भी रिलेशन को शुरू करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है. साल 2020 के बाद सबकुछ काफी तेजी से बदला. कोविड की वजह से कई काम ऑनलाइन भी होने लगे. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल भी लॉकडाउन के दौरान काफी ज्यादा बढ़ा. 

लोगों ने वर्चुअल दुनिया के जरिए अपने पार्टनर को तलाशना शुरू किया. हालांकि, ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के अपने रिस्क भी हैं. इस वजह से आपको ऑनलाइन डेट करने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. यहां पर आपको डेटिंग ऐप्स से जुड़ी सेफ्टी के बारे में बता रहे हैं. 

सेफ डेटिंग प्रोफाइल

>सिक्योरिटी फर्म Kaspersky की रिपोर्ट के अनुसार, आपकी डेटिंग प्रोफाइल में किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर मुख्यत: तीन चीजें होती हैं. इसमें आपकी फोटो, आपका नाम और आपका इंटरेस्ट है. ऐसे में अपने रियल फोटो का इस्तेमाल करें लेकिन, इमेजी वैसी होनी चाहिए जिसमें आपके एड्रेस और दूसरी डिटेल्स ना पता चलती हो. 

>कभी भी डेटिंग ऐप पर फुल नेम का इस्तेमाल ना करें. वेरिफिकेशन के लिए आप अपना पहला नाम यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरेस्ट को भरते समय भी ध्यान दें. 

भूल कर भी ना करें ये काम

>अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम को कभी भी डेटिंग ऐप पर अटैच ना करें. इससे आपके बारे में कोई भी आसानी से कई चीजें पता लगा लेगा. Kaspersky ने बताया है प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बाद भी कई जानकारियां मिल जाती हैं. 

Advertisement

>अपने फोन नंबर या मैसेजिंग ऐप हैंडल को कभी शेयर ना करें. जब तक आपको पूरा भरोसा ना केवल डेटिंग ऐप के ही बिल्ट-इन मैसेज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें. मैच मिलने के बाद भी पूरी लाइफ की स्टोरी ना बता दें.

>आपको हर बार ये ध्यान रखना होगा कि आप किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रहे हैं. बाद में ये भले आपका लाइफ पार्टनर हो सकता है लेकिन, शुरुआत में आपको काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. मुलाकत के लिए हमेशा पब्लिक प्लेस ही प्रीफर करें. 


 

Advertisement
Advertisement