Digital India की ओर देश बढ़ रहा है. डिजिटल होने के कई फायदे हैं. फायदा के साथ इसके नुकसान भी है. देशभर से Online Financial Fraud की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं. डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने से फाइनेंशियल फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं.
कई लोग स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप कुछ बातों को फॉलो करके अपने पैसे वापस पा सकते हैं. अगर आप किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो आपको इस पर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत होती है.
जितनी जल्दी आप एक्शन लेंगे उतना ज्यादा चांस है कि आपका पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा. कई बार लोग इस स्थिति में समझ नहीं पाते हैं उन्हें क्या करना चाहिए और पैसे हाथ से निकल जाते हैं. अगर आप ऑनलइन फाइनेंशियल स्कैम के शिकार बनते हैं तो तुरंत अपने बैंक को इस बारे में सूचना दें.
अगर आपके अकाउंट से पैसे कट चुके हैं तो आप इसको लेकर तीन दिन के अंदर शिकायत दर्ज करवाएं. इसकी शिकायत आप https://www.cybercrime.gov.in/ पर या लोकल पुलिस स्टेशन में जाकर कर सकते हैं.
आप अगर समय पर साइबर फ्रॉड को लेकर एक्शन लेते हैं तो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. आपने अगर ओटीपी शेयर नहीं किया है तो 10 दिन के अंदर रिफंड मिल जाएगा. अगर आप इस स्कैम के शिकार होते हैं तो इसकी सूचना बैंक को लिखित में दें और एक कॉपी अपने पास भी सेव रखें.
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आप कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी जैसे क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई पिन, ओटीपी को शेयर ना करें.
ये भी पढ़ें:-