scorecardresearch
 

Paytm FASTag बंद करने में आ रही है मुश्किल? सिर्फ एक क्लिक में होगा कैंसिल, ये है प्रोसेस

Paytm FASTag Cancel करने का आसान तरीका. सोशल मीडिया पर कई लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें Paytm Fastag कैंसिल करने में प्रॉब्लम हो रही है. ऐप में Fastag बंद करने का ऑप्शन आसानी से नहीं मिल रहा है. अगर आपको भी पेटीएम फास्टैग कैंसिल कराना है तो आपको हम आसान तरीका बताते हैं.

Advertisement
X
How to cancel Paytm FASTag
How to cancel Paytm FASTag

Paytm Payment Bank पर RBI ने शिकंजा कसा है. RBI के मुताबकि 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक काम नहीं करेगा. ऐसे में Fasttag यूजर्स के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है.

Advertisement

सवाल ये है कि Paytm का FASTag काम करेगा या नहीं. कंपनी के मुताबिक़ पेटीएम किसी दूसरे बैंक से पार्टनरशिप करेगी. इसी बीच यूज़र्स लगातार गूगल पर ये ढूँढ रहे हैं कि Paytm FASTag Deactivate कैसे कराया जाए.

Paytm ऐप में FASTag सेक्शन में लोगों को Deacivate करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है. अगर आपको भी Paytm का Fasttag बंद करवाना है तो हम आपको तरीक़ा बताते हैं.

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको FASTag कैंसिल करने का प्रॉम्प्ट आएगा. ये URL रिडायरेक्ट हो कर आपके पेटीएम ऐप पर जाएगा और वहाँ से आप Fastag cacnel कर सकते हैं.

सिक्योरिटी मनी और जो भी FASTag में बैलेंस होगा वो आपको वापस कर दिया जाएगा और Paytm FASTag बंद हो जाएगा. दूसरे फास्टैग के लिए आप किसी भी दूसरे बैंक से अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paytm को लेकर हैं कन्फ्यूज? वॉलेट से फास्टैग तक यहां जानें सबकुछ

लगभग 500 रुपये देने पड़ेंगे जिनमें कुछ पैसे सिक्योरिटी डिपॉजिट होंगे जबकि कुछ आपके FASTag वॉलेट में आ जाएँगे. नए Fasttag को घर तक आने में 7 दिन तक का समय लग सकता है.

ग़ौरतलब है कि Paytm अब भी Fasttag इश्यू करने का दावा कर रहा है. लेकिन जैसे ही आप नए FASTag पर जाएँगे वहाँ आपको HDFC बैंक का ऑप्शन मिलेगा. यानी पेटीएम ने HDFC Bank के साथ पार्टनरशिप किया है.

अगर आप दुबारा से Paytm से Fasttag इश्यू कराते हैं तो वो Paytm Payment Bank का नहीं होगा, जबकि HDFC का होगा. पेटीएम ने अब तक ये क्लियर नहीं किया है कि जो मौजूदा Paytm फास्टटैग यूज़र्स हैं  उनका क्या होगा?

Paytm ये ज़रूर कह रहा है कि Fasttag के लिए दूसरे बैंक से करार किया जा रहा है. लेकिन एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि ऐसे में क्या लोगों को नया FASTag इश्यू किया जाएगा या मौजूदा ही फास्टटैग आगे भी काम करता रहेगा?

 

Live TV

Advertisement
Advertisement