scorecardresearch
 

5 मिनट में तैयार हो जाता है यह स्कूटर, बिना पेट्रोल चलेगा, बैग में रख सकते हैं आप

Inflatable Electric Scooter: अगर आपको ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाए, जिसे आप हवा भरकर चला सकते हैं, तो आप क्या करेंगे. ऐसा ही एक स्कूटर Poimo है, जो सॉफ्ट रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी का रिजल्ट है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है यह स्कूटर.

Advertisement
X
inflatable electric scooter
inflatable electric scooter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हवा भरकर आसानी से चला सकते हैं आप यह स्कूटर
  • अपने बैग में भी रख सकते हैं आप
  • 5 मिनट में तैयार हो जाता है Inflatable Electric Scooter

पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बढ़ा है. लोग क्लीन और ग्रीन मोबिलिटी की ओर मूव कर रहे हैं. एक स्कूटर आपके सफर में वक्त और दूरी दोनों की किसी न किसी तरह कम करता है. स्कूटर अगर ऐसा हो जिसमें न तो तेल भराना पडे़ न ही उसे पार्क करने के लिए जगह खोजनी पड़े, तो सफर और भी आसान हो जाता है. ऐसा ही एक पर्सनल स्कूटर Poimo है. 

Advertisement

इस स्कूटर के लिए आपको न तो पेट्रोल की जरूरत होगी न ही पार्किंग के लिए जगह की. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने बैग में भी रख सकते हैं. Poimo का इलेक्ट्रिक स्कूटर सॉफ्ट रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी का मिला हुआ रूप है. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बातें. 

क्या है इसकी टेक्नोलॉजी?

Poimo के इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन सिर्फ 5.5 किलोग्राम है. इसमें सॉफ्ट रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से प्रोडक्ट सॉफ्ट, सेफ और लाइटवेट बन पाया है. एक सिंगल यूजर के लिए यह काफी काम का है. इस पूरे स्कूटर के वजन को कम करने के लिए कंपनी ने वायरलेस पावर सिस्टम का इस्तेमाल किया है. स्कूटर पर एक शख्स आसानी से बैठकर इसे चला सकता है. 

5 मिनट में तैयार हो जाएगा स्कूटर

इसकी बॉडी को थर्मोप्लास्टिक polyurethane से तैयार किया गया है. यह वही मैटेरियल है, जिसका यूज एयरबेड में किया जाता है. इसमें फ्रंट और रियर वील, बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर, हैंडलबार और वायरलेस कंट्रोलर भी दिया गया है.

Advertisement

कंपनी की मानें तो इस स्कूटर को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 5 मिनट का वक्त लगता है. यह एक inflatable इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे Mercari R4D डेवलप कर रही है. 

स्कूटर को चलाने से पहले आपको इसमें हवा भरनी होगी और फिर आप इसकी सवारी कर सकेंगे. इसमें पीछे की ओर एक वॉल्व दिया गया है, जहां से आप इसकी हवा निकाल सकते हैं और फिर इसे अपने बैग में भी रख सकेंगे. चूंकि यह अभी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement