scorecardresearch
 

PDF फाइल से चुटकियों में हट जाएगा पासवर्ड, Android और iPhone पर ऐसे काम करता है तरीका

PDF Password Remover: आप भी PDF फाइल से काफी आसानी से पासवर्ड को हटा सकते हैं. इसके लिए आपको लैपटॉप की जरूरत नहीं होगी. आप एंड्रॉयड या आईफोन के जरिए भी PDF फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं.

Advertisement
X
PDF
PDF
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PDF फाइल से आप भी हटा सकते हैं पासवर्ड
  • जानिए क्या है इसका पूरा तरीका

आप जब भी फोन बिल या बैंक स्टेटमेंट का PDF फाइल ओपन करते होंगे तो आपको पासवर्ड की जरूरत होती होगी. ऐसे PDF फाइल में प्राइवेट और सेंसिटिव इंफोर्मेशन होती है. इस वजह से इन्हें पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाया जाता है. 

Advertisement

लेकिन, हर PDF फाइल के पासवर्ड को याद रखना काफी बड़ी चुनौती है. ऐसे में अगर आप भी अपने PDF फाइल से पासवर्ड को हटाना चाहते हैं तो उसका तरीका यहां पर बता रहे हैं. हालांकि, आपको पहले से इन पासवर्ड के बारे में पता होना चाहिए. 

सबसे पहले बात करते हैं Android फोन की. अगर आप PDF पासवर्ड को Android फोन से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी. आप गूगल प्ले स्टोर से PDF Utilities को इंस्टॉल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

इसके बाद आपको ऐप ओपन करना होगा. ऐप ओपन हो जाने के बाद उस PDF फाइल को सेलेक्ट करना होगा जिससे आप पासवर्ड को हटाना चाहते हैं. फाइल सेलेक्ट कर लेने के बाद स्टार्ट पर टैप करें. आपके पास एक पॉपअप आएगा जिसमें आपसे PDF का पासवर्ड पूछा जाएगा. इसे एंटर करने के बाद ओके कर दें. इससे आपका फाइल बिना पासवर्ड का हो जाएगा और आप उसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. 

Advertisement

iPhone पर भी PDF फाइल से पासवर्ड को हटाया जा सकता है. इसके लिए आपको PDF Expert फ्री ऐप डाउनलोड करना होगा. हालांकि, Password Remover फीचर का यूज करने के लिए आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके बाद आप ऐप को ओपन करें. 

इसके बाद उस PDF फाइल को सेलेक्ट करें जिसका पासवर्ड आपको हटाना है. इसके बाद फाइल को ओपन कर लें. इसके बाद पासवर्ड को डाल कर फाइल को अनलॉक कर लें. फिर आपको थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद चेंज पासवर्ड को सेलेक्ट करें और रिमूव पासवर्ड को सेलेक्ट कर लें. इससे फाइल से पासवर्ड हट जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement