scorecardresearch
 

Screen Recorder: कोई आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा? तुरंत चेक करें ये चीजें, आसानी से बच सकते हैं आप

Screen Recorder: आपके स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर लगे हैं. जैसे ही माइक या कैमरा एक्टिवेट होते हैं, ये लाइट्स जलने लगती हैं. कंपनी ने किसी वजह से इन लाइट्स को जोड़ा है. इसका मकसद लोगों की जासूसी को रोकना था. यानी कोई आपकी जासूसी करे, तो ये लाइट्स आपको सिग्नल दे देंगी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
Screen Recorder: कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही
Screen Recorder: कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही

इंटरनेट और स्मार्टफोन अब घर-घर तक पहुंच गए हैं. इन दोनों के माध्यम से हमारी लाइफ में बहुत कुछ बदला है. मसलन अब हमें किसी से बात करने के लिए एक जगह पर खड़े रहने की जरूर नहीं है. वहीं इनकी मदद से आप किसी को वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इन सब ने बहुत सी चीजों का आसान तो किया, लेकिन कई चुनौतियों को भी जन्म दिया है. 

Advertisement

ऑनलाइन हो चुकी हमारी रोजमर्रा की लाइफ में इंटरनेट और स्मार्टफोन के जरिए हमारी जासूसी भी की जा सकती है. जासूसी के तो कई मामले में हमें देखने-सुनने को मिलते हैं.

ऐसे ही कुछ मामलों में जासूसी के लिए स्कीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया जा चुका है. यानी आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है. आइए जानते हैं आप किसी तरह से पता कर सकते हैं स्क्रीन रिकॉर्डिंग का और कैसे इससे बच सकते हैं. 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग...! मतलब क्या क्या चोरी हुआ 

स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कई तरह से होती है. आप स्क्रीन को आवाज के साथ या बीना और टच व टैप के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं. यानी हैकर्स चाहे तो आप अपनी स्क्रीन में कहां-कहां टैप करते हैं, ये भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

इसे और ज्यादा आसान तरीके से समझें तो हैकर्स को आपके पासवर्ड और क्रेडेंशियल्स की जानकारी मिल सकती है. वहीं आप की पर्सनल फोटोज से लेकर किसी से हुई बातचीत तक इसकी हैकिंग के जरिए रिकॉर्ड की जा सकती है.

Advertisement

इसके बाद यूजर को आपके फोन को हैक करने की शायद जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्योंकि उसके पास आपके सभी क्रेडेंशियल्स होंगे और वह जब चाहे तब आपका डेटा एक्सेस कर सकेगा. 

कैसे पता करें कि कोई आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है? 

वक्त के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iPhone में कई ऐसे फीचर जुड़ गए हैं, जो हैकर्स के लिए इस काम को मुश्किल बना देते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर आप अपने फोन को यूज करते हुए ध्यान देते होंगे, तो इसमें कुछ सेंसर लाइट्स लगी होती है.

ये लाइट्स कुछ फीचर के एक्टिव होने पर ऑन हो जाती हैं. जैसे ही आप अपने फोन का माइक यूज करते हैं एक ग्रीन लाइट जलने लगती है. वहीं जैसे ही आप कैमरा ऑन करते है एक और लाइट जलने लगती है. इसी तरह से जब भी आप स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन करेंगे, तो आपकी स्क्रीन के ऊपर ब्रैकेट में कैमरा बना नजर आएगा.

यह आइकन ब्लिंक होता रहता है. अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन में ये आइकन या फिर लाइट्स आपकी परमिशन के बिना जल रही हैं, तो समझ लीजिए कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है. 

अब क्या करना चाहिए? 

चूंकि आपको पता है कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है, तो उसके पास आपकी बहुत सी डिटेल्स पहुंच चुकी होंगी. ऐसे में आपको सबसे पहले स्क्रीन रिकॉर्डिंग बंद करनी होगी. इसके दो तरीके हैं- या तो आपको पता चल जाए कि किस ऐप से रिकॉर्डिंग हो रही है.

Advertisement

इसकी मदद से आप उस ऐप की परमिशन को रिमूव कर सकते हैं. मगर ज्यादातर मामलों में आप ऐसा पता नहीं लगा पाएंगे. क्योंकि हैकर्स इन ऐप्स को किसी सिस्टम ऐप के नाम से इंस्टॉल करते हैं. इस स्थिति में आपको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा.

यूजर्स को अपना स्मार्टफोन फैक्ट्री रिस्टोर करना होगा. इस तरह से आपके फोन में कंपनी की ओर से इंस्टॉल सभी ऐप्स के अलावा दूसरे ऐप्स डिलीट हो जाएंगे. ऐसे करने के बाद भी कुछ हैकिंग ऐप्स रिमूव नहीं होते हैं और इनसे बचने का एक ही तरीका है, फोन चेंज करना. हालांकि, इस तरह के ऐप्स सभी के पास नहीं होते हैं. इसका इस्तेमाल सरकारी एजेंसियां करती हैं.

Advertisement
Advertisement