गर्मी के समय में कार में बिना AC के ट्रैवल करना काफी मु्श्किल है. लेकिन, अगर आपके कार का AC सही से काम नहीं कर रहा है तो आपको सीधे इसे मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत नहीं है. कुछ टिप्स फॉलो करके आप कार के AC की एफिशियंसी को बढ़ा सकते हैं.
> कार में AC स्टार्ट शुरू करने से पहले से आपको कार को वैंटिलेट करने जरूरत है. इसके लिए आप कार को स्टार्ट करने से पहले सभी विंडोज को स्लाइड डाउन कर दें. इससे ट्रैप हीट बाहर निकल जाएगा और AC भी कार को जल्दी ठंडा कर देगा.
> जब भी आप कार को बाहर पार्क करें तो जगह का ध्यान रखें. अगर आपकी कार पर सीधे सूरज की रोशनी आ रही है तो इससे कार गर्म हो जाती है. इसके AC पर भी प्रभाव पड़ता है. इसे किसी छाया वाली जगह में पार्क करने की कोशिश करें ताकि AC को कार ठंडा करने में काफी ज्यादा समय ना लगे.
ये भी पढ़ें:- बिजनेस ही नहीं Elon Musk को वीडियो गेम खेलना भी है काफी पसंद, ये है उनका फेवरेट
> कार का AC कंडेनसर ही रेफ्रिजेंट को री-कूलिंग करता है. इसके लिए ये एक्सेस हीट को एयरफ्लो के जरिए बाहर करता है. अगर एयरफ्लो का रास्ता बंद हो जाये तो ये इसका असर कूलिंग एफिशियंसी पर भी दिखता है. इस वजह से आपको अपने कार के AC condenser को बराबर साफ करते रहना चाहिए.
> कार के AC को ऑन करने के कुछ समय बाद रिसर्कुलेशन मोड को ऑन कर दें. ये मोड तब ऑन करना है जब आपको ठंडी हवा मिलने लगे. इस मोड से AC बाहर की गर्म हवा ना लेकर कार केबिन में मौजूद हवा को ही यूज करता है. इससे आपकी कार तुरंत ठंडी हो जाएगी.
> इसके अलावा आपको ध्यान रखना होगा कि आपका AC ऑप्टिमम लेवल पर सेट हो. अपनी कार को जब भी सर्विसिंग के लिए ले जायें इसके AC को भी जरूर चेक करवा लिया करें.