scorecardresearch
 

स्मार्टफोन पर आते हैं Ads पॉप-अप? इस सेटिंग से हो जाएंगे ब्लॉक, बहुत आसान है तरीका

Adblock Setting: क्या आप भी स्मार्टफोन्स पर आने वाले ऐड्स से परेशान हैं? बहुत ही आसान तरीके से आप इनसे मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. हालांकि, इससे ऐड्स पूरी तरह से ब्लॉक नहीं होंगे, बल्कि आपको आने वाले Ads पॉप-अप ब्लॉक हो जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे होगी ये सेटिंग.

Advertisement
X
स्मार्टफोन पर कैसे ब्लॉक कर सकते हैं ऐड्स
स्मार्टफोन पर कैसे ब्लॉक कर सकते हैं ऐड्स

काम हो या फिर आराम कोई भी शख्स इसमें डिस्टर्बेंस नहीं चाहता है. स्मार्टफोन वैसे भी नया वर्कप्लेस और एंटरटेनमेंट प्लेस बन चुका है. यहां पर कोई भी शख्स डिस्टर्ब नहीं होना चाहता है, लेकिन सबसे ज्यादा डिस्टर्बेंस यहीं पर मिलती है. इसमें सबसे ऊपर नाम अनचाहे विज्ञापन का है. ये ऐड्स किस वजह से आते हैं, इस पर हम कई बार बात कर चुके हैं. 

Advertisement

बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन और कम्प्युटर दोनों पर नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक करते हैं. लेकिन एक बड़ी आबादी इससे परेशान है. बहुत पहले लोग इस तरह के ऐड्स को बचने के लिए Ads Blocker डाउनलोड किया करते थे, लेकिन अब आपका फोन बदल चुका है. 

बहुत आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं पॉप-अप ऐड्स

अनचाहे नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक करने के लिए आपको कोई ऐड डाउनलोड नहीं करना होगा. बल्कि आप सेटिंग में बदलाव करके भी इनसे बच सकते हैं. बहुत ही आसान तरीके से आप ऐड ब्लॉक कर सकते हैं.  

अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो संभव है कि आपका डिफॉल्ट ब्राउजर गूगल क्रोम होगा. क्रोम की मदद से आप बहुत से ऐड्स को ऑफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे यूज करेन का तरीका.

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

इसके लिए आपको सबसे पहले Chrome ब्राउजर ओपन करना होगा. यहां आपको राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स मिलेंगे, इस पर क्लिक करना होगा. अब आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां स्क्रॉल करते हुए आपको Site Setting पर जाना होगा.

Advertisement

यूजर्स को Pop-ups and redirects पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एक टॉगल नजर आएगा, जिसे ऑन करना होगा. आपको वापस Site Setting के पेज पर जाना होगा. यहां Ads का ऑप्शन मिलेगा. इस पर भी आपको पॉप-अप ब्लॉक करने का ऑप्शन ऑन करना होगा. इस तरह से आप ज्यादातर पॉपअप और मिसलीडिंग ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं. 

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर पूरी तरह से ऐड्स को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स या एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना होगा. वहीं आप दूसरे ब्राउजर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर आपको ऐड्स देखने को नहीं मिलेंगे. 

Advertisement
Advertisement