scorecardresearch
 

आपके फोन में भी दिखती है ऐसी ग्रीन लाइट, जान लें इसका काम, हैकर्स से बचने में मिलेगी मदद

Smartphone Hacks: क्या आपने कभी गौर किया कि फोन में अक्सर ग्रीन लाइट्स और कुछ आइकन नजर आते हैं. ये आइकन्स कुछ स्पेशल ऐप्स को ओपन करने पर ही दिखते हैं. ये इंडिकेटर्स आपके बड़े काम के हैं, जो बताते हैं कि आपके फोन में कौन से सेंसर एक्टिव हैं. ये हैकर्स की चुपके से होने वाली एंट्री की भी जानकारी देते हैं.

Advertisement
X
Smartphone Hacks: क्या आपके फोन में भी नजर आती हैं ये लाइट्स?
Smartphone Hacks: क्या आपके फोन में भी नजर आती हैं ये लाइट्स?

एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर आईफोन में आपने कुछ बेहद छोटी नोटिफिकेशन लाइट्स को स्क्रीन पर नोटिस किया होगा. ये लाइट्स हर वक्त नजर नहीं आती हैं, बल्कि कुछ विशेष मौकों पर ही आप इन्हें देख सकते हैं. शायद इन पर आपका कभी ध्यान नहीं गया है. या फिर आपने इन्हें बहुत जरूरी नहीं समझा हो, लेकिन ये सब आपके फोन के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. 

Advertisement

ये नोटिफिकेशन लाइट्स आपकी प्राइवेसी से जुड़े हुए हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ज्यादातर सिर्फ ग्रीन लाइट ही नजर आती है. ये लाइट आपके कैमरा या माइक के ऑन होने पर नजर आती है.

कुछ फोन्स में लाइट दिखती है, तो कुछ फोन्स में इन लाइट्स के साथ आइकन भी नजर आते हैं. इससे आपको पता चलेगा कि आपने जो ऐप ओपन किया है, वो आपके किन सेंसर्स को यूज कर रहा है. 

क्या होता है इन लाइट्स का मतलब? 

गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए इन फीचर्स को ऐड किया है. मसलन जब आप फोन का कैमरा ऑन करेंगे, तो स्क्रीन के टॉप कॉर्नर में आपको ग्रीन लाइट या फिर कैमरा के साथ ग्रीन लाइट नजर आ सकती है.

इसका मतलब है कि आपने जिस ऐप को ओपन किया है, वो फोन का कैमरा यूज कर रहा है. इस तरह से कुछ ऐप्स को ओपन करने पर आपको ग्रीन लाइट के साथ माइक का आइकन नजर आता है.

Advertisement

ये सिग्नल बताता है कि ऐप स्मार्टफोन का माइक यूज कर रहा है. GPS या किसी अन्य लोकेशन सेंसर के यूज में होने पर आपको स्क्रीन पर मैप का एक साइन नजर आएगा. इन आइकन्स की मदद से आप ये भी जान सकते हैं कि आपका फोन हैक तो नहीं हुआ.

हैकर्स से बचने में भी करेगा मदद

दरअसल, कई बार हैकर्स आपके फोन में सेंधमारी कर लेते हैं. ऐसे में अगर आपकी परमिशन के बिना ये सेंसर एक्टिव हैं, तो आप समझ जाएं कि हैकर्स ने फोन में घुसपैठ की है.

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, तो फोन की सेटिंग में जाकर आप ऐप्स परमिशन चेक कर सकते हैं. इससे आपको पता चलेगा कि किन ऐप्स के पास किन-किन सेंसर की परमिशन है.

Advertisement
Advertisement